
दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक की टक्कर से पिकअप में सवार 3 की मौत
जबलपुर :ट्रक की टक्कर से पिकअप मे सवार 3 लोगों की मौत हो गई,मामला बरेला थाना अंतगर्त गौर चौकी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाॅक 3-7-25 की शाम हाईचवे रोड तिलहरी मे पीली बिल्डिंग के पास ट्रक एवं पिकअप मे भिडंत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मोनू साहू उम्र 30 वषर् निवासी रेवा नगर तिलहरी ने बताया कि वह एकता माकेर्ट में फल की दुकान चलाता है। दिनाॅक 3-7-25 की शाम लगभग 4 बजे घर से फल की दुकान एकता माकेर्ट तरफ जा रहा था पीली बिल्डिंग के सामने हाईवे रोड पर पहुंचा तभी पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 5933 का चालक मंगेली की ओर से बरेला की ओर जा रहा था, तभी बरेला की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 5990 का चालक ट्रक को तेज गति एवं लापरवाही पूवर्क चलाते हुये आया एवं सामने से पिकअप में टक्कर मार दी जिससे पिकअप वाहन छतिग्रस्त हो गया एवं पिकअप मे बैठे चालक अरविंद कुमार पटेल उम्र 46 वषर् निवासी ग्राम छापर घंसौर जिला सिवनी एवं प्रकाश कासदे उम्र 31 वषर् निवासी ग्राम चापड़ा थाना शाहपुरा जिला बैतूल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, एक व्यक्ति पिकअप में फंस गया है। गैस कटर की सहायता से पिकअप वाहन का कटवा कर घायल व्यक्ति को बाहर निकलवाया गया उक्त घायल व्यक्ति एवं ट्रक के चालक व परिचालक जिन्हें भी चोटे थी को मेडिकल कालेज उपचार हेतु भिजवाया गया, जहाॅ पिकअप सवार दीपक गोस्वामी उम्र 38 वषर् निवासी शाहपुर बैतूल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस, 184 एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।