फायर आर्म्स सहित 3 गिरफ्तार,2 पिस्टल 2 कारतूस जप्त
जबलपुर :पुलिस ने दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए फायर आर्म्स सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2 देशी पिस्टल 2 कारतूस जप्त करते हुए कार्यवाही की है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
पहला मामला
पहला मामला सिहोरा थाना का है थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि आज दिनंाक 20-3-25 की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9663 का चालक शाहिल जायसवाल निवासी नया बस स्टेण्ड के सामने अपनी बुलेरो गाड़ी में अवैध हथियार रखकर कुर्रे रोड़ की तरफ जाने वाला है सूचना पर कुर्र रोड़ पर बाबा कुरैशी की टाल के समने दबिश दी गई कुछ समय बाद सफेद रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9663 गौरी तिराहा से कुर्रे रोड़ की तरफ आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम साहिल जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कंकाली मोहल्ला सिहोरा बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बुलेरो वाहन के कंडेक्टर सीट के सामने बने केबिन में 1 पिस्टल एंव एक 1 कारतूस मिला जिसे बुलेरो सहित जप्त करते हुये आरोपी साहिल जायसवाल के विरूद्ध धारा 25, 27, 35 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाह की गई।उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 4 अपराध अवैध वसूली एवं मारपीट के पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका ,आरोपी केा फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक देवराज, शुभम मिश्रा, आरक्षक चालक शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
दूसरा मामला
वहीं दूसरा मामला थाना गढ़ा का है थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि दिनंाक 19-3-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि देवताल तालाब के पास नई उम्र के 2 लड़के पिस्टल लिये किसी गम्भीर वारदात केा घटित करने के इरादे से खड़े हैं एक लड़का मेंहदी कलर की शर्ट एवं दूसरा लड़का प्रिंटेड टीशर्ट पहना है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई देवताल तालाब सीढ़ियों के पास मुखबिर के बताये हुलिये के लडके बैठे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम शुभम चौधरी उम्र 23 वर्ष एवं रोहित अहिरवार उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी रामायण मंदिर के पास रामनगर गढ़ा बताये तलाशी लेने पर शुभम चौधरी कमर में दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल रखे तथा रोहित अहिरवार अपने पहने हुये लोवर के दाहने जेब में एक कारतूस रखे मिला। आरोपी शुभम चौधरी के कब्जे से देशी पिस्टल एवं आरोपी रोहित अहिरवार के कब्जे से एक कारतूस जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका– आरोपियों केा अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक हिमलेश वैद्य, आरक्षक संतोष, अनिल यादव, अश्वनी , शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।