250 पुलिस कर्मियों ने कराया अपना स्वास्थ परीक्षण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया,शिविर में लगभग 250 पुलिस कर्मियों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ब्लड शुगर, सी.बी.सी. कोलेस्ट्राल, थायरॉइड की हुई जांच 

पुलिस कार्यालय जबलपुर में दिनॉक 16-11-24 को जबलपुर ACE राउंड टेबिल- 365* संस्था के सहयोग से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 11ः30 बजे से 3 बजे तक किया गया जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में किया गया।जबलपुर ACE राउंड टेबल- 365* एक सामाजिक संस्था है, जो विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहती है।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 250 अधिकारी/कर्मचारियों की रैंडम ब्लड शुगर, सी.बी.सी. कोलेस्ट्राल, थायरॉइड से सम्बंधित जांचे की गयी।स्वास्थ शिविर में जबलपुर ACE राउंड टेबल 365 के चेयरमैन मनीत सिंह छाबड़ा, वाइस चेयरमैन आनंद श्यामदासानी, सेक्रेटरी विकास मातानी, ट्रेजरर अनिरुद्ध दुबे, अंकित ग्रोवर, डॉक्टर अभिलाष शंकरन, राउंड टेबल इंडिया एरिया-17 के कम्युनिटी सर्विस मेंटर अभिनव जैन, और प्रणव माधवानी भी उपस्थित रहे।जबलपुर ACE राउंड टेबल- 365* द्वारा स्वास्थ शिविर आयोजित करने का उद्देश्य पुलिस सेवा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करने की एक छोटी सी पहल है। पुलिस हमेशा अपने और अपने परिवार से पहले आम जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर रहती है, और उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।वहीं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कहा कि देर रात तक ड्यूटी करना, अनियंमित दिनचर्या, परिस्थितियॉ, लगातार चुनौतीपूर्ण कार्य तनाव को जन्म देते है। भाग-दौड भरी जिंदगी , अनियमित दिनचर्या, कम नींद, तनाव व ज्यादा समय तक कार्य करने की वजह से पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते, एैसे में असमय बी.पी. शुगर जैसी बीमारियॉ होने का खतरा बढ जाता है। समय-समय पर स्वास्थ सम्बंधी जॉच होने से बीमारियों का पता चल जाता है जिससे समय रहते योग, व्यायाम , खान-पान में परिवर्तन, एवं सही इलाज कराते हुये स्वस्थ रहा जा सकता है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें