जबलपुर में 24वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ




जबलपुर:उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज अतुल सिंह ने पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में 24वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया, प्रतियोगिता में 22 इकाईयां रेडियो जबलपुर, रेल जबलपुर, पीटीएस रीवा, पीटीएस उमरिया, मउगंज, मैहर, पाढुर्ना, बालाघाट, मंडला, सिंगरौली, उमरिया, डिण्डोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सतना, रीवा, कटनी नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगें।
पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ शुभारंभ
वहीँ 24 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनॉक 23-6-25 को शाम 5 बजे पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर अतुल सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे किया गया।इस अवसर पर जोनल पुलिस अधीक्षक विषेष शाखा आषीष खरे, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), जोनल स्पोर्टस आफीसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य एवं जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा शहर के थाना प्रभारी, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
गुब्बारे छोडकर किया शुभारंभ
वहीं सर्वप्रथम आगमन पर पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर अतुल सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात आप 22 ईकाईयों से आई टीमो के टीम मैनेजरो से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मंच पर पहुचंे, मंच पर पहुंचते ही पुलिस बैंण्ड के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर अतुल सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) का अभिवादन किया गया।मुख्य अतिथि अतुल सिंह (भा.पु.से.) ने गुब्बारे छोडते हुये शुभारंभ की उद्घोषणा कर सभी खिलाडियो को बधाई देते हुये कहा कि पुलिस की तमाम व्यस्तताओं के बीच उनके स्वस्थ्य रहने, निरोग रहने, स्ट्रेस को कम करने के दृष्टिकोण से जोनल स्पोर्टस का अपना विशेष महत्व है। पुलिस मे तमाम हमारे साथी अधिकारी/कर्मचारी अपने जीवन में किसी न किसी स्पोर्र्ट्स से जुडकर रहते है और स्पोर्ट्स को अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाते है। ऐसी तमाम प्रतिभाओं को जो अपनी क्षमताओं के अनुरूप जिन खेलो में रूचि है उनके भीतर एक खेल भावना प्रतियोगी भावना को प्र्रोत्साहित करने के लिये जोनल स्पोर्ट्स का आयोजन प्रतिवर्ष होता है।मैं उम्मीद करता हूॅ कि यहॉ सभी प्रतिभागी अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और मेडल भी प्राप्त करेंगे औ जो तुलनात्मक रूप से पीछे रह जाते है वे भी अपने खेल को बेहतर करने के लिये निरंतर प्रयास करंेगे। समग्र रूप से यह ईवेंट आपकी उर्जा, आपके उत्साह, आपके स्वास्थ को बढाने मे मदद करता है। जिन खेलों में आपकी रूचि है उनसे आप हमेशा जुडे रहें ऐसी अपेक्षा करता हूॅ।आशा करता हूॅ कि प्रतियोगिता के दौरान आप पूरी खेल भावना का परिचय देंगे और आप सभी लोग इस जोनल स्तर के आयोजन को सफल बनायेंगे। जोनल स्पोर्ट्स कराने के लिये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें देता हॅूं। पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारीगण, मीडिया के सम्मानीय बंधुगण एवं विभिन्न जिलों सेे आये खिलाडियों का स्वागत करते हुये बताया कि आज दिनॉक 23-06-2025 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया जिसका समापन 29-06-2025 को होगा।इस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 22 ईकाईयॉ जिला जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, पाढुर्ना नरंिसहपुर, सिवनी, सिंगरौली, रीवा, सिंगरोली, सीधी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला, बालाघाट, डिण्डौरी रेडियो जबलपुर, जी.आर.पी. जबलपुर, पीटीएस उमरिया, पीटीएस रीवा के खिलाडी भाग ले रहे है, ।
प्रतियोगिता मे गेम्स हाकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैेण्डबॉल, क्रिकेट लेदर वॉल एवं व्यक्तिगत स्पर्धा के लिये बेडमिंटन, जूडो, कुश्ती, वेटलिफिटिंग तथा एथलेटिक्स गेम्स पुरूष/महिला में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर दौड़, लांगजम्प, हाईजम्प, ट्रिपलजम्प, जेवलिनथ्रो, शॉटपुट, हेमरथ्रो, 4100 रिले, 4400 रिले इवेन्टस को सम्मलित किया गया है।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने कहा कि प्रतियोगिता में आयोजित खेलों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन इस वर्ष भोपाल मे आयोजित म.प्र. पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2025 हेतु किया जायेगा।प्रतियोगिता में हॉकी, फुटवॉल, बास्केटबॉल, कब्बडी, हेण्डवॉल, क्रिकेट लेदर बॉल, बेडमिन्टन,जूडो, कुश्ती, वेटलिफिटिंग एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनंाक 24-6-25 के प्रातः से किया जावेगा।सभी खिलाडियों से अपेक्षा है कि आयोजित खेलों मे खेल के साथ अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखेंगे एवं खिलाड़ी भावना के साथ अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये इस आयोजन को सफल बनायेंगे।















































