24 हजार रुपए कीमत की 240 पाव देशी शराब की गई जब्त

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद :सुग्रीव यादव ): लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही पुलिस व प्रशासन एक्टिव मोड़ पर आ गया है।थाना क्षेत्रों मैं शांति एवम सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मैं बुधवार को
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने पुलिस बल के साथ ग्राम निमास मैं कारवाई करते हुए 240 पाव देशी शराब शराब जप्त की।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर थाना क्षेत्र मैं विशेष अभियान चलाया जा रहा है।बुधवार को शाम ग्राम निमास मैं
एक महिला उमाबाई पाल पति स्वर्गीय राकेश पाल से करीब पांच पेटी शराब जिसमें कुल 240 पाव देसी प्लेन शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ी गयी।जिसकी कीमती 24 हजार रुपए तथा ग्राम अमोच से आरोपी राजेंद्र यादव पिता गोपाल सिंह यादव के कब्जे से कुल 35 पाव देसी प्लेन व मसाला अवैध शराब कीमती ₹3500 जप्त की गई व आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत किए गए।पुलिस कारवाई मैं सहायक उपनिरीक्षक  जुबेर अली,प्रधान आरक्षक तेजप्रकाश सिंह, अंजनी मिश्रा,  आशीष आर्मो,अंकित दुबे ,आरक्षक अचल सिंह,सौरभ पटेल ,सोने सिंह की भूमिका रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें