जबलपुर आबकारी की अवैध शराब पर कार्यवाही,तीन लक्जरी कारों में बरामद की 216 लीटर मदिरा
जबलपुर: अवैध शराब के परिवहन में लिप्त तीन लग्जरी कारों को जप्त करते हुए आबकारी विभाग ने 216 लीटर मदिरा जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 17/07/2025 को आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये जाने के मद्देनज़र जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे जबलपुर के मार्गदर्शन में एवं डिप्टी कंट्रोलर रवि शंकर मरावी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के परिवहन की सूचना पर राजुल पार्क तिलहरी थाना गोरा बाजार से तीन चार पहिया वाहनों मे रखी कुल 216.75 बल्क लीटर देशी, विदेशी मदिरा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1) क एवं 34 (2) के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
पहला मामला
प्रथम प्रकरण के अंतर्गत एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी रिट्ज वाहन क्रमांक MP-20-CC-8899 मे रखी 94 बोतल विदेशी मदिरा एवं 100 पाव देसी मदिरा मसाला कुल 88.5 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई।
दूसरा मामला
द्वितीय प्रकरण के अंतर्गत एक सिलेटी रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबर MAJAXXMRKAHB60803 में 72 बोतल विदेशी मदिरा एवं 100 पाव देसी मदिरा मसाला कुल मात्रा 72 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई।
तीसरा मामला
तीसरे प्रकरण के अंतर्गत एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार वाहन क्रमांक MP-20-TA-1079 मे रखी 39 बोतल विदेशी मदिरा एवं 150 पाव देसी मदिरा मसाला कुल 56.25 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। तीनों प्रकरणों में बरामद मदिरा एवं तीनो वाहनों को कब्जे आबकारी लिया गया। तीनो प्रकरणों में बरामद मदिरा का मूल्य लगभग 5 लाख रुपए एवं वाहनों का मूल्य लगभग 20 लाख रुपए अर्थात 25 लाख रुपए के वाहन एवं मदिरा बरामद की गई। वहीँ आरोपियों के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क व 34(2) के तीन प्रकरण दर्ज किये गये* ।
ये रहे उपस्तिथ
वहीं कार्यवाही के दौरान इंद्रेश कुमार तिवारी, विनोद सल्लाम, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, प्रवीण रतन बरकड़े, जिनेंद्र कुमार जैन, शिल्पा स्वर्णकार आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक,आरक्षक उपस्थित रहे।