रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए 2 ट्रेक्टर सहित 2 चालक गिरफ्तार




जबलपुर :रेत का अवैध उत्खन्न कर चोरी की रेत टेªक्टर ट्राली में भरकर परिवहन करने वाले 2 टैक्टर चालकों को 2 टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई है।
यह है मामला
थाना प्रभारी बरगी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि चौकी बरगी नगर में दिनांक 28-6-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लाल रंग के दो टेªक्टर जिनमें ट्राली लगी है आगे पीछे नम्बर नहीं है ट्राली में रेत भरी हुयी है जो नांदिया घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर चोरी से ले जा रहे है, सूचना पर नादिया घाट झपनी की ओर दबिश दी गई जहॉ एक टेªक्टर जिसकी ट्राली में रेत लोड थी आते दिखा, पुलिस को देखकर टेªक्टर चालक भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया, टेªक्टर चालक ने पूछताछ पर अपना नाम कृष्ण कुमार पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सगडा थाना बरगी बताया ट्राली मे भरी रेत के संबंध में पूछताछ करने पर टेªक्टर मालिक मदन पटैल निवासी बंदरकोला के कहने पर नादिया घाट से रेत चोरी कर ले जाना बताया, टेªक्टर चालक ने रायल्टी एवं कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी कृष्ण कुमार के कब्जे से बिना नम्बर का स्वराज कम्पनी का लाल रंग का टेªक्टर ट्राली मय चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस तथा 4/21 खान एव खनिज अधिनियम तथा धारा 53 गौण खनिज अधिनियम एव 77/177, 130(3),/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।वहीं इसी प्रकार व्हीआईपी रेस्ट हाउस के पास बरगी नगर में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये अनुसार महिन्द्रा कम्पनी कम्पनी का लाल रंग का टेªक्टर जिसकी ट्राली में रेत भरी हुयी थी आता दिखा, पुलिस केा देखकर ट्रेक्टर चालक भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर टेªक्टर चालक ने अपना नाम गोविन्द यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सगडा झपनी बताया एवं टेªक्टर मालिक मनीष उपाध्याय निवासी सगड़ा के कहने पर नादिया घाट से रेत चोरी कर ले जाना बताया, टेªक्टर चालक ने रायल्टी एवं कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी ट्रेक्टर चालक गोविन्द यादव के कब्जे से महिन्द्रा कम्पनी का बिना नम्बर का टेªक्टर तथा रेत भरी हुयी ट्राली जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस तथा 4/21 खान एव खनिज अधिनियम तथा धारा 53 गौण खनिज अधिनियम एव 77/177, 130(3),/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका
अवैध रूप से रेत का उत्खन्न कर चोरी की रेत भरकर दोनो टेªक्टर ट्राली से परिवहन करने वाले दोनों टेªक्टर चालकों को पकड़ने में चौकी प्रभारी बगरीनगर उप निरीक्षक सरिता पटैल, आरक्षक मुकेश, शेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।















































