
आई.पी.एल.किर्केट का सट्टा खेलते 2 सटोरिया गिरफ्तार
जबलपुर ;आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खेलते हुये 2 सटोरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगदी 7700 रूपये और 2 मोबाईल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।आदेश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-2 समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय के मार्ग दर्शन में क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले 2 सटोरियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
यह है मामला
थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि दिनांक 15.04.2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त मिली कि छोटी लाईन फाटक के पास एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30-32 साल होगी मोबाईल आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट में अवैध लाभ अर्जित करने के लिये हार जीत का दाव लगाकर क्रिकेट का सट्टा खेल रहा है । मुखबिर सूचना छोटी लाईन फाटक के पास दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति के साथ 1 युवक और खडा दिखा, दोनो को घेराबंदी कर पकड़ा । नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम प्रवीण बिरहा उम्र 33 वर्ष निवासी लालमाटी द्वारका नगर झण्डा चौक महेश आटा चक्की के सामने थाना घमापुर एवं जय कुमार केशवानी पिता भागचंद केशवानी उम्र 27 साल निवासी राजुल टाउनसिप बिलहरी थाना गोराबाजार बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पाया कि प्रवीण बिरहा अपने मोबाईल के गूगल क्रोम में 777 Grand Exchange , एवं All Panel Exchange के माध्यम से तथा जय कुमार केशवानी अपने मोबाईल पर गूगल क्रम में गूगल क्रोम में 777 Grand Exchange के माध्यम से आईपीएल टीम केकेआर और पंजाब के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगा रहे थे।आरोपी प्रवीण बिरहा से ओप्पो कंपनी का मोबाइल व सट्टा लगवाडी की रकम 3600/- रुपये नगद तथा जय कुमार केशवानी से रीयलमी कंपनी का मोबाइल व सट्टा लगवाडी की रकम 4100/- रुपये नगद जप्त करते हुये दोनों सटोरियों के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका– सटोरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, प्रधान आरक्षक नितिन जोशी, आरक्षक मोहित उपाध्याय, रोहित द्विवेदी, अनूप सिंह, सौरभ तिवारी, भगवान सिंह, सुजीत त्रिपाठी, अभिदीप, आशीष की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।