बेलगाम बस की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत
जबलपुर : एक बेलगाम बस ने बाइक सवार दो युवकों की जिंगदी छीन ली मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश सुरु कर दी है।
बस छोड़कर चालक फरार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कटंगी अंतर्गत आज दिनॉक 21-1-25 को दोपहर में राजघाट पौडी के पास एक्सीडेट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को रोहणी सेन उम्र 40 वर्ष निवासी काकरखेड़ा ने बताया कि वह प्राईवेट नैाकरी करता है आज दोपहर मे वह अपनी मोटर सायकल एवं रिश्तेदार कमलेश सेन अपनी मोटर सायकल क्रमाक एमपी 20 एनई 6527 मे पीछे ग्राम खैरी के अमर सिंह गोंड़ को बैठाकर कटंगी से क्रिकेट मैच देखकर वापस घर जा रहे थे रास्ते में लगभग 2-30 बजे हम लोग जैसे हिरन नदी पुल के आगे ग्राम राजघाट पौड़ी पहुॅचे तभी सामने से जबलपुर-सागर चलने वाली राधा बस क्रमांक एमपी 15 पीए 1454 का चालक बस को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया और उसके आगे आगे मोटर सायकल मे चल रहे रिश्तेदार कमलेश सेन की मोटर सायकल में सामने से टक्कर मार दिया जिससे कमलेश सेन उम्र 32 वर्ष निवासी चुंगीनाका आईटीआई माढ़ोताल और अमर सिंह गोंड़ उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खैरी को सिर चेहरा में गम्भीर चोट आने से मौके पर मृत्यु हो गयी है। वहीं पुलिस ने रिपेार्ट पर धारा 281, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर बस छोडकर भागे फरार चालक की सरगर्मी से तलाश जारी है।