मुख्यमंत्री की घोषणा के 15 माह बीते स्लीमनाबाद अब तक नहीं बन सका नगर परिषद
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक प्रणय पांडेय की मांग पर स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी!जिसके बाद उम्मीद जागी थी कि जल्द स्लीमनाबाद नगर परिषद के अस्तित्व मे आएगी!
मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने जिला प्रशासन स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी!तत्कालीन कलेक्टर अविप्रसाद ने सितंबर 2023 मै ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को भी भेजा! प्रेषित प्रस्ताव में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की राजस्व आय ,संपत्ति कर ,वार्षिक भाड़ा ,घरों में नल जल द्वारा जल प्रदाय, बाजार आमदनी, भवन की उपलब्धता, जनसंख्या,सड़कों एवं पक्की नालियों सहित विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत खंभों की उपलब्धता आदि बिंदुओं का सिलसिलेवार विवरण भेजा!लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा के 15 माह बीते चुके है!अब तक स्लीमनाबाद नगर परिषद नही बन सका!न ही प्रक्रिया को लेकर कुछ अता -पता है!जबकि विधानसभा चुनाव के एक वर्ष पूरे हो गये है!
5 ग्राम पंचायते की गईं थी शामिल
कलेक्टर की ओर से स्लीमनाबाद नगर परिषद मैं ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद ,पडवार , बंधी स्टेशन, छपरा ,सिहुडी छपरा को शामिल किया गया । स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने की सभी पांचों ग्राम पंचायतों से सहमति भी प्राप्त की गईं ।इन सभी पांचो ग्राम पंचायत को मिलाकर कुल जनसंख्या 21 हजार 618 होती है ।जो कि नगर परिषद के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार है।जनसंख्या के भेजे विवरण में ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की कुल जनसंख्या 9 हजार481 ,ग्राम पंचायत पडवार की जनसंख्या 3हजार673 ,ग्राम पंचायत बंधी स्टेशन की जनसंख्या 2 हजार 782, ग्राम पंचायत छपरा की आबादी 3हजार739 एवं ग्राम पंचायत सिहुडी छपरा की जनसंख्या 2 हजार 743 को मिलाकर नगर परिषद गठन हेतु कुल जनसंख्या 21 हजार 618 होने का ब्यौरा शासन को भेजा गया है। जो नगर परिषद गठन के लिए जरूरी आबादी के आंकड़े को पूरा करती है। ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद की राजस्व आय 6 लाख रुपए है ।
प्रस्तावित स्लीमनाबाद नगर परिषद में 5 ग्राम पंचायतों के 9 गांव शामिल किये गये!इनमें स्लीमनाबाद,हरदुआ,बंधी स्टेशन,घुघरी, पड़वार ,छपरा , सिहुडी, डुंगरिया और देवरी गांव शामिल है। प्रस्तावित स्लीमनाबाद नगर परिषद में पांच पटवारी हल्का स्लीमनाबाद , पडवार ,बंधी स्टेशन, छपरा और सिहुडी शामिल रहेंगे।
इनका कहना है– विधायक प्रणय पांडेय
स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने की घोषणा प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी।घोषणा अनुरूप स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाये जाने को लेकर सभी आवश्यक पूर्तियाँ पूर्ण कर प्रस्ताव कलेक्टर की ओर से राज्य शासन स्तर पर भेजा गया है।
अब तक स्लीमनाबाद नगर परिषद के अस्तित्व मे नही आ सकी इसमें क्या रूकावट राज्य शासन स्तर से आ रही है इसके लिए मुख्यमंत्री से भेंटकर स्लीमनाबाद को नगर परिषद बनाने की प्रक्रिया को मूर्तरूप देने की मांग की जाएगी!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।