बहोरीबंद की 12 ग्राम पंचायतों ने सोलर लाईट खरीदी मै किया 27 लाख रूपये से अधिक राशि का घोटाला

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– जिले की 17 ग्राम पंचायतों में हुई वित्तीय अनियमितताओं, गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों और अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ दिलाने संबंधी शिकायतों पर जिला पंचायत सीईओ एवं विहित प्राधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर ने गुरुवार को वन-टू-वन सुनवाई की।जिला पंचायत सीईओ ने सभी प्रकरणों में ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्तुत उत्तर, दस्तावेज़ एवं साक्ष्यों को धैर्यपूर्वक सुना, वहीं समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर धारा 92 के तहत शासकीय राशि की वसूली के निर्देश जारी किए।
12 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट खरीदी में अनियमितता
सोलर लाइट खरीदी में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने के मामलों में बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत
भखरवारा, छपरा, मवई, बरतरा, चांदनखेड़ा, सिहुंडी (बाकल), पटीराजा, मझगवा मटवारा, चरगवा, भेड़ा, कूड़न।इन 12 पंचायतों द्वारा कुल ₹27,60,000 की सोलर लाइट की नियम-विरुद्ध खरीदी किए जाने पर धारा 89 के तहत कार्रवाई हुई।उत्तर संतोषजनक न पाए जाने पर अब धारा 92 में शासकीय राशि की वसूली की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को लाभ
ग्राम पंचायत सलैया फाटक में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा तीन अपात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया था ।इन मामलों में ₹4,05,000 की राशि स्वीकृत की गई थी।जिला पंचायत सीईओ ने प्रकरण में कठोर विधिक कार्रवाई के संकेत दिए।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी उठी उंगली
ग्राम पंचायत खजुरा में वर्ष 2017-18 के नवीन तालाब निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर शिकायत मिली थी। (स्वीकृत राशि: ₹6,19,000)ग्राम पंचायत खलवारा में 4,91,000 रुपये लागत की सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए।ग्राम पंचायत बनगवा के ग्राम रोजगार सहायक पर गलत जियो टैग कर हितग्राही को लाभ देने का आरोप पाया गया।ग्राम पंचायत बहोरीबंद के तत्कालीन सरपंच और सचिव के प्रकरण पर भी विस्तृत सुनवाई हुई।
कुल 41 लाख 4 हजार से अधिक की अनियमितताओं पर कार्रवाई
सभी प्रकरणों में लगभग ₹41,04,000 से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं और नियम-विरुद्ध कार्यों पर सुनवाई के बाद जिला पंचायत सीईओ कौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि— दोषी पाए जाने पर सख्त विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। शासकीय राशि की वसूली में कोई ढील नहीं दी जाएगी। सुनवाई के दौरान रीडर शाखा प्रभारी पंकज नामदेव सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के तत्कालीन एवं वर्तमान सचिव मौजूद रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















