क्राईम ब्रांच और ओमती पुलिस की सँयुक्त कार्यवाही,शातिर वाहन चोर से 11 दुपहिया वाहन जप्त
जबलपुर :क्राईम ब्रांच और ओमती पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर
चुराये हुये 11 दुपहिया वाहन कीमती 8 लाख रूपये के जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 11 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 8 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ओमती में दिनांक 21.07.25 को एमपीईबी मिशन कम्पाउण्ड से एक अज्ञात व्यक्ति स्पेलेन्डर वाहन मोटर सायकिल एमपी 20 एन.क्यू. 6522 चोरी कर ले गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ओमती में अपराध क्र. 384/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया।
कम कीमत में बेचने की फिराक में पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि फुटेज मे चिन्हित युवक गोरखपुर स्थित स्नेह निकेतन छात्रावास के पास एक मोटर सायकिल लिये खडा है जो उक्त मोटर सायकिल कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम पवन पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र. 22 वर्ष निवासी शारदा चौक अन्ना मोहल्ला थाना गढ़ा बताया जिससे वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होना बताया सघन पूछताछ करने पर ओमती अंतर्गत एमपीईबी मिशन कम्पाउंड से मोटर सायकल एमपी 20 एन.क्यू. 6522 चुराना स्वीकार किया जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर बताया कि चलते फिरते कहीं भी वाहन दिखने पर अपनी चाबी लगाता था और चाबी लग जाने पर वाहन चोरी कर ले जाता था। आरोपी ने पूछताछ मे अन्य 10 वाहन चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि 1- स्प्लेन्डर एमपी 20 एनएच 9916 सिविल लाइन से, 2- होण्डा ड्रीम योगा एमपी 20 एन जे 1836 ग्वारीघाट से, 3- एच एफ डीलक्स एमपी 20 एनएफ 8717 पनागर से, 4- ग्लेमर एमपी 21 एमएन 5613, खितौला से, 5- एक्टिवा एमपी 21 एमएल 1235 कोतवाली जिला कटनी से, 6. पैसन प्रो एमपी 21 एमजे 4784 कोतवाली जिला कटनी से, 7- होण्डा साईन एमपी 20 एनपी 5584 घंसौर जिला सिवनी, 8- एच एफ डीलक्स एमपी 22 एम.के. 7359 कोतवाली सिवनी से, 9- होण्डा साईन एमपी 49 एमएन 4345 स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर से, 10- बुलेट एमएच 10 बी यू 4891 तहसील नागपुर महाराष्ट्र से चोरी करना बताते हुये चुराये हुये वाहनों को स्नेह निकेतन के पास एक मकान के पीछे झाडियों में छिपाकर रखना बताया। आरोपी से ओमती एवं अन्य थाना क्षत्रों से चुराये हुये 11 दुपहिया वाहन कीमती 8 लाख रूपये के जप्त किये गये है ।उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 19 अपराध चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, आदि के पंजीबद्ध हैं। आरोपी को थाना ओमती के प्रकरण 384/2025 धारा 303(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर शेष वाहन मालिकों के सम्बंध में पतासाजी जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका
शातिर वाहन चोर को पकडने में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक शिव सिंह, डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी ,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्यसेन, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, विनय सिंह, अजित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।