सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 11 सटोरिये गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 11 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियो के 67 मोबाईल फोन, 05 लैपटॉप, 65 ए.टी.एम. कार्ड, 08 बैंक पास बुक जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

यह है पूरा मामला 

अति.पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.). के मार्गदर्शन में ,नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट  उदयभान सिंह बागरी के निर्देशन में ,थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सक्तूराम मरावी के नेतृत्व में थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 11 सटोरियों को पकडने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है,

ऑनलाइन खिलवाते थे सट्टा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ग्वारीघाट में पुलिस को दिनॉक 7-3-24 के दिन विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ललपुर रोड स्थित सुखसागर लाईफस्टाईल अपार्टमेंट की पार्किंग में कुछ लेाग मोबाईल, लैपटॉप से सट््टा की लेन-देन संबंधी लिखापढी कर रहे है, अधिकारियो के निर्देशन में लाईफ स्टाईल पार्किंग में दबिश दी पुलिस को आता देख 3 लोग भागने लगे जिन्हंे घेराबंदी कर पकडा तीनों ने पूछताछ पर अपने अपने नाम मोहित बेलागढ़े उम्र 24 वर्ष निवासी डीडी नगर रायपुर छत्तीसगढ़, विजय थावरानी उम्र 22 वर्ष निवासी टिलडा नेवरा रायपुर छत्तीसगढ़, करण पेसवानी उम्र 19 वर्ष निवासी पंडरे रायपुर छत्तीसगढ़ बताये बताये जिनके कब्जे से क्रमशः 8 मोबाइल (रियलमी, रेडमी, वीवो, पोको, सेमसंग, वन प्लस आदि) 2 लेपटाप, विभिन्न बैंकों के 35 एटीएम कार्ड मिले मोबाइल की व्हाटसएप चैट चैक करने पर व्हाटसएप मे क्लाईंट के द्वारा आनलाईन गेम खेलकर पैसे कमाने की बेवसाईड में लागिन आईडी एवं पासवर्ड माग करने की जानकारी प्राप्त हुयी । उक्त तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया कि व्हाटसएप के माध्यम से क्लाईंट से आईडी पासवर्ड की रिकवायरमेंट प्राप्त करते हैं तथा उन्हें रूपये पैसों के बदले बेबसाईटों www.allpaanel.com, gold365.com, www.play247.win, www.11xplay.com के आईडी पासवर्ड देेते हैं आईडी पासवर्ड प्राप्त कर क्लाईंट मन चाहा गेम खेलते हैं रूपये पैसों का दाव लगाते हैं तथा मिलने वाली रकम से कमीशन काटकर दीपेश धनवानी को आनलाईन या नगद रकम दे देेते हैं हमें मेहनताना के रूप में 15 हजार से 20 हजार रूपये प्रतिमाह दीपेश धनवानी देता है । पकडे गये तीनों आरोपियों ने बताया कि मैनेजर दीपेश धनवानी मदनमहल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट में अपने अन्य साथियों के साथ उनकेा सहायता करने के लिये काम करता है वहीं से इन्हेें आनलाईन सट्टा खिलवाने के लिये बताता है।दीपेश धनवानी के मदन महल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट दबिश देते हुये दीपेश धनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी मेनरोड फाफरडी नाका रायपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान पता शिवहरे अपार्टमेंट मदनमहल जबलुपर को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर जबलपुर के लाईफ स्टाईल ग्वारीरघाट एवं शिवहरे अपार्टमेंट अवैध आनलाईन सट्टा खिलवाया जाना स्वीकार किया तथा बताया कि उसने इस काम के लिये ग्वारीघाट में तीनों लोगों को तथा मदनमहल शिवहरे अपार्टमेण्ट में 7 लोगों को रखा है। आरोपी दीपेश धनवानी से 8 मोबाइल विभिन्न कम्पनी के जप्त करते अन्य 7 सटोरियों रोहित बलेचा, लालकिशोर राम, अमरजीत राम, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रोहित कस्तूरिया को अभिरक्षा में लेते हुये सभी सटोरियों के कब्जे से कुल 67 नग मोबाइल, 5 लेपटाप, 1 वाईफाई राउटर, 65 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक जप्त करते हुये थाना ग्वारीघाट में सभी सटोरियों के विरुद्व अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 4क सट्टा एक्ट. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लेते हुये पकड़े गये सटोरियों से पूछताछ की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका: -* ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 11 सटोरियों को पकडने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट  सक्तू राम मरावी, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, उप निरीक्षक.उत्तम यादव, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आरक्षक तरुण मिश्रा, संदीप पाण्डेय, प्रदीप ठाकुर, मुकेश मसराम, विक्रम रघुवंशी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

 


इस ख़बर को शेयर करें