सब जेल में 100 दिवसीय क्षय उन्मूलन शिविर का आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर /सिहोरा: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर
डॉ संजय मिश्रा के निर्देशानुसार एवं डॉ संतोष ठाकुर जिला क्षय एवं एड्स अधिकारी जबलपुर के आदेशानुसार मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिहोरा डॉ अर्शिया खान के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत शिविर का आयोजन सब जेल सिहोरा में जेलर दिलीप नायक एवं जेल चिकित्सक डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी के सहयोग से किया गया। शिविर में विक्टोरिया हॉस्पिटल जबलपुर से आए रेडियोग्राफर खतीप अंसारी , मुक्ति लता टोप्पो, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक मनोज गुप्ता एवं स्पुटम कलेक्शन एजेंट देवेन्द्र राजपूत द्वारा 70 बन्दियों एवं कर्मचारियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई एवं 62 बन्दियों का एक्स-रे किया गया तथा स्पुटम जांच हेतु कंटेनर दिये गये। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक मनोज गुप्ता ने शिविर में बन्दियों एवं जेल स्टॉफ को टीबी रोग के लक्षणों से सम्बंधित जानकारी दी एवं क्षय उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की सभी से अपील की।अंत में जेलर दिलीप नायक द्वारा क्षय उन्मूलन में शामिल पूरी टीम का आभार माना।


इस ख़बर को शेयर करें