रिश्तेदार के घर से जेवर चुराने वाली 1 महिला और राहगीरों के जेवर चुराने के साथ मोबाईल झपटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार




जबलपुर :गोहलपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रिश्तेदार के घर से जेवर चुराने वाली 1 महिला और राहगीरों के जेवर चुराने एवं मोबाईल झपटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चुराये हुये जेवर, लैपटाप, मोबाईल तथा घटना मे प्रयुक्त एक्सिस जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना गोहलपुर पुलिस टीम द्वारा 3 चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी जेवर, लेपटाप, मोबाईल, जप्त किये गये है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोहलपुर में दिनांक 24-7-25 को साजदा बी उम्र 32 वर्ष निवासी अमखेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17-7-25 को घर पर ताला लगाकर मामी और मामा ससुर रजाक खान के साथ रजा चौक अपनी सास को छोड़ने चले गये थे सास को रजा चौक में छोड़कर अपने मायकेे चली गयी थी घर की चाबी सास के पास रखी थी दिनांक 22-7-25 केा हम तीनों घर वापस आये घर के दरवाजे का ताला खुला खुला था अंदर जाकर देखा आलमारी मंे रखे सोने चांदी के जेवर सोने का 1 हार, 2 कंगन, 2 जोड़ी कान के गहने, 2 अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, एक चैन, नगदी 15 हजार रूपये के गायब थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया। मिले फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर संजीदा उम्र 38 साल निवासी रजा चौक आधारताल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ करने पर श्रीमति संजीदा ने अपनी रिश्तेदार श्रीमति साजदा बी के घर में चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये जेवरों को अपने घर में छिपाकर रखना बतायीं।आरोपिया की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 2 हार, दो कगंन, एक मंगलसूत्र, 3 अगूठी, तीन जोडी कान के टाप्स, एक नाक की नथनी, एक लाकेट, एक हाय, दो जोडी कान के छोटी बाली, एक छोटी चैन, चांदी की चार जोडी पायल, दो चादी के हाथ कगंन, एक पतली चादी की चैन, तीन जोडी बिछिया व घटना मे प्रयुक्त एक्सेस क्र एम.पी.-20-यू.ए-4502 कुल कीमती दस लाख रूपये जप्त करते हुये आरोपिया को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध कराया गया है।इसी प्रकार थाना गोहलपुर अंतर्गत दौरान पैट्रोलिंग के गाजी नगर में 2 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा, दोनो ने पूछताछ पर अपने नाम आंशीष पटेल पिता अजय कुमार पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी लमकना सिंहोरा हाल निवासी श्रीराम परिसर अमखेरा गोहलपुर तथा गोविंद चौधरी पिता विशाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी गाढा पिपरिया मझगवॉ चौकी सिलौडी थाना ढीमरखेडा जिला कटनी हाल निवासी झुग्गी बस्ती गाजी नगर गोहलपुर बताये दोनों 1-1 मोबाईल रखे मिले जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर सही उत्तर नहीं दिये दोनों को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर आशीष पटेल ने सतना से जबलपुर आने वाली ट्रेन में बैठकर सो रहे एक यात्री का बैग चुराकर मैहर में उतर जाना तथा आउटर में बैग खोलकर चैक कर बैग में रखे सोने के जेवर एक जोड़ी बाली, एक मनचली के नौ नग दाने, एक नग लॉन्ग, एक मंगलसूत्र पैंडिल,1 जोड झुमकी व 1 मोबाइल चुराकर अपने पास रख लेना तथा चुराया हुआ ट्राली बैग दूसरी ट्रेन में छोड देना बताते हुये चुराये हुये जेवर को अमखेरा स्थित अपने कमरे में रखी बोरी के अंदर कपडों में छिपाकर रखना बताया। आरोपी से लिया हुआ एक मोबाईल एवं आरोपी की निशादेही घर पर छिपाकर रखे चुराये हुये सोने के जेवर एक जोड़ी बाली, एक मनचली के नौ नग दाने, एक नग लॉन्ग, एक मंगलसूत्र पैंडिल,1 जोड झुमकी व जेवर एवं 1 बंद मोबाईल जप्त करते हुये आशीष पटेल के विरूद्ध इस्तगासा क्र. 11/25 धारा 35 (1-ई) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।इसी प्रकार गोविंद चौधरी ने पूछताछ पर लिये हुये मोबाईल चुराना तथा उक्त मोबाईल के अतिरिक्त 1 लैपटाप एवं 4 मोबाईल एवं झपट्टा करकर छीनकर घर में छिपाकर रखना बताया। आरोपी से चुराया हुआ 1 मोबाईल एवं घर मे छिपाकर रखे झपटे हुये 4 मोबाईल एवं 1 लैपटाप जप्त करते हुये गोविंद चौधरी के विरूद्ध इस्तगासा क्र. 10/25 धारा 35 (1-ई) बीएनएसएस एवं 304(2)बीएनएस के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर, मोबाईल, लैपटाप जप्त करने में थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पाण्डेय, उप निरीक्षक किशोर बागडी, सहायक उप निरीक्षक पंचमलाल यादव, सहायक उप निरीक्षक इसरार खान, महिला. प्रधान आरक्षक रेखा चौहान, प्रधान आरक्षक शारदा मिश्रा, प्रमोद राय, महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक अमित पटेल, मुनित, हरेन्द्र, आलोक, गोपाल, अभिरजन की सराहनीय भूमिका रही है।















































