1लाख 82 हजार लोगों को 192 गाँवो मैं कराया जाएगा फाइलेरिया दवा का सेवन,
स्लीमनाबाद- फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का आगाज बहोरीबंद विकासखण्ड मैं सोमवार से शुरू हुआ।जिसमें 192 गाँवो मैं 1 लाख 82 हजार से अधिक लोगो को सामूहिक दवा सेवन (एमडीए)कराया जाएगा।विकासखण्ड मुख्यालय मैं अभियान की शुरुआत हुई।जहाँ जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता जी,सरपंच मधु बृजेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार, बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार, मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुराग शुक्ला, बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला उपस्थित रहे!
बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने दवा सेवन के लिए जनजागरुकता को लेकर कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार फाइलेरिया, दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। किसी भी आयु वर्ग में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुँचाता है।फाइलेरिया रोग से मुक्ति के लिए एक साथ मिशन मोड में कार्य करने की आवश्यकता है।इसके बाद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बहोरीबंद मैं जाकर अध्ययनरत विद्यार्थियों व स्टाफ को दवा सेवन कराया गया।विकासखण्ड मलेरिया अधिकारी रविन्द्र गर्ग ने बताया कि फाइलेरिया रोग से बचाने के लिए समूचे विकासखण्ड मैं 10 से 25 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा।जिसमे 11,13 व 14फरवरी तक बूथ स्तर ,15 से 21 फरवरी घर घर दस्तक व 22 से 25 फरवरी तक माप अप के दौरान छुटे हुए व्यक्तियों को दवा सेवन कराया जाएगा।इस कार्यक्रम में 378 टीम बनाई गई है!64 सुपरवाइजर मानीटरिंग कर रही है!जिसके माध्यम से बूथ पर एवं घर-घर जाकर लगभग 1 लाख 82 हज़ार से अधिक लक्षित जनसंख्या को फ़ाइलेरिया रोधी दवाइयों का सेवन अपने सामने कराया जाएगा।
स्लीमनाबाद मैं भी फाइलेरिया अभियान का हुआ शुभारंभ-
स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे भी सोमवार से फाइलेरिया अभियान का आगाज हुआ।स्लीमनाबाद हायरसेकेण्डरी स्कूल मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टॉफ व छात्र-छात्राओं को दवा सेवन कराया गया।