1 लाख 67 हजार राहगीर छाछ, जल और साहित्य सेवा से हुए लाभान्वित
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गौशाला खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आम राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु निःशुल्क छाछ का वितरण किया गया । आयुर्वेद में छाछ एक औषधि पेय है । इसके सेवन से गर्मी से राहत के साथ – साथ पेट के अनगिनत रोगों से भी छुटकारा मिलता है ।
समिति आम लोगों को स्वस्थ और निरोगी रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह सेवा करती हैं । समिति की यह गत 24 वर्षों की सेवा है । जिलेवासियों को वर्ष भर इस सेवा का इंतजार रहता है। श्री रामनवमी के पावन पर्व से प्रारंभ हुई यह सेवा ग्रीष्म ऋतु के अंत तक जारी रही । जिसमें प्रति रविवार बस स्टैंड के अलावा गुरैया सब्जी मंडी , लिंगा बस स्टैंड , हनुमान जयंती , शनि जयंती , महावीर जयंती , अक्षय तृतीया ,आदि त्योहारो पर भी छाछ वितरीत की । लिंगा आश्रम द्वारा बस स्टैंड पर जल प्याऊ की सेवा और अन्य जगह लगाए गए प्याऊ सेवा जिले भर में चर्चा का केंद्र रहे । समिति द्वारा छाछ सेवन करने वाले आम राहगीरों को आश्रम से प्रकाशित आध्यात्मिक पत्रिका ऋषि प्रसाद भी नि:शुल्क भेंट की । प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ है कि छाछ , जल और सत साहित्य सेवा से लग्भग 1 लाख 67 हजार लोगों के लाभांवित होने की खबर है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पशु चिकित्सालय के उप संचालक डॉ. पक्षवार , डॉ. टांडेकर , जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोंगे , जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष विलास घोंगे , सरपंच रूपेश कराड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , सुभाष इंगले , मुकेश राउत , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार , शंकर लाल झामनानी , कैलाश राउत , रामराव लोखंडे , गोवर्धन मालवीय , ओमप्रकाश डहेरिया ,बबलू सुरजप्रसाद माहोरे , अश्विन पटेल ,भूपेश पहाड़े , रामदास भाई गौशाला , निर्मिला पटेल , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , कृष्णा राठौड़ , रुपाली इंगले , सुधा ताम्रकार , प्रीति सोनारे , आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी।