1 लाख 47 हजार लोग छाछ सेवा से लाभान्वित

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गौशाला खजरी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु नि:शुल्क छाछ का वितरण किया गया । यह सेवा श्री योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से सम्पन्न हुई ।समिति यह सेवा गत 23 वर्षों से निरंतर करते आ रही है । छाछ की आयुर्वेद में बड़ी भारी महिमा है । इसके सेवन से गर्मी से राहत के साथ साथ पेट के अनगिनत रोगों से भी छुटकारा मिलता हैं । छाछ एक आयुर्वेदिक औषधि है । शरीर का वाटर लेवल संतुलन में भी यह कारगर साबित होती है । समिति के लोग छाछ बनाने में देसी गाय का ही दूध इस्तेमाल करतें हैं । नगरवासियों को वर्ष भर इस सेवा का इंतजार रहता है । मार्च माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हुए यह सेवा जून माह के पखवाड़े तक जारी रही । महाशिवरात्रि , श्रीराम नवमी , अक्षय तृतीया के अलावा 4 जून को चुनाव परिणाम के दिन पुलिस के उच्च अधिकारियों के आग्रह पर चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों ने भी छाछ सेवा का आनन्द लेकर गर्मी से राहत पाई । छाछ सेवा के दौरान आश्रम से प्रकाशित ऋषि प्रसाद सतसाहित्य का भी निःशुल्क वितरण किया गया । इस प्रकार की सेवा देश के 550 आश्रमों एवं 2500 समितियों ने अनवरत की। जिसमें जिले में 1 लाख 47 हजार तथा देश में करोडों लोग लाभान्वित हुए ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये रहे उपस्थित 

वहीं कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला पशु चिकित्सालय के उप संचालक डॉ. पक्षवार , डॉ. टांडेकर , जिला पंचायत सदस्य ललीता घोंघे , जिला अंत्योदय समिति के अध्यक्ष विलाश घोंघे मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस दैवीय कार्य में साध्वी नीलू बहन , खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , ओमप्रकाश गुप्ता , बबलू माहोरे ,पूरनलाल राजलानी , शंकरलाल झामनानी , धनाराम सनोडिया , M. R. पराड़कर , देशराज राठौड़ , सुजीत सूर्यवंशी , अश्विन पटेल , ओमप्रकाश डहेरिया , भूपेश पहाड़े , दीपा डोडानी , डॉ. मीरा पराड़कर ,वर्षा आहूजा , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दीं ।उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवान दिन साहू ने दी ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

 

 

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें