गोसलपुर में गांजा तस्करी में लिप्त युवक और महिला गिरफ्तार
जबलपुर:क्राईम ब्रांच और गोसलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त युवक एवं महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 05 किलो 122 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 2 हजार रूपये का जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि दिनांक 20/6/25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वन विभाग डिपो यात्री प्रतीक्षालय मेन रोड़ हाईवे गोसलपुर में 1 युवक एवं 1 महिला संदिग्ध हालत में बैठे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मुखबिर के बताये हुलिये के महिला एवं युवक दिखे दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हौंने ने पूछताछ पर अपने नाम रोहित कनोजिया उम्र 24 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 1 राधा कृष्ण मंदिर के पास गोहलपुर एवं सत्ता नाग उर्फ रानी नागा उम्र 32 वर्ष निवासी सौरी विगेंश थाना सोनपुर जिला बौध उड़ीसा बतायी संदेही रोहित कनोजिया के पास रखे एक ग्रे रंग के पिट्ठू बैग में रखे सामान पिट्ठू बैग को खोलकर चैक करने पर 6 पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 05 किलो 122 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 2 हजार रूपये का होना पाया गया, आरोपी रोहित कनोजिया ने उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़ीसा से गांजा लाकर जबलपुर में अवैध रूप से बेचना बताया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 05 किलो 122 ग्राम गांजा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20, 29 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम, सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक सिन्टु कुमार, ऋषि रोहित, मिथलेश राजहंश तथा अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के दिर्नेशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, प्रधान आरक्षक अखिलेश पाण्डे, रूस्तम अली की सराहनीय भूमिका रही।