अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिले भर में होंगे योगाभ्यास के कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार 21 जून की सुबह जिले भर में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों, नगरीय निकायों, विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिये योग” की थीम पर आयोजित किये जा रहे ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग का जिले का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित रानीताल खेल परिसर में सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगा। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए जिले में व्यापक तैयारियां की गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूलों, कालेजों, नगरीय निकायों, विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सभी शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में एक साथ शुरू होगा। निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर प्रात: 6 बजे सभी सहभागी उपस्थित रहेंगे। इनमें स्कूल कालेज के छात्र, योग संस्थाओं के प्रतिनिधि, एनसीसी केडेट, पुलिसकर्मी, शासकीय कर्मी, नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग के कार्यक्रमों की पल-प्रतिपल की तय समय सारिणी के अनुसार सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम एवं जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन होगा। इसके बाद सुबह 6.30 बजे से सुबह 6.40 बजे तक भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संदेश प्रसारित होगा तथा  सुबह 6.40 बजे से सुबह 7 बजे तक विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसके बाद सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास होगा।

कलेक्टर ने की नागरिकों से भागीदारी की अपील :-

कलेक्टर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिष्ठितजनों से शामिल होने की अपील की है।


इस ख़बर को शेयर करें