पनागर में महिला और सिहोरा में बृद्ध ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला और एक बृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महिला ने लगाई फाँसी 

पहला मामला थाना पनागर का है जहां पर आज दिनांक 29-4-25 की सुबह लवकुश गौंड़ उम्र 30 वषर् निवासी ग्राम मुड़िया ने सूचना दी कि वह अपनी मां एवं बड़े बेटे के साथ लगुन कायर्क्रम में ग्राम बिजौरी गया था । पत्नी मनीषा गौंड़ उम्र 25 वषर् की, ढाई वषिर्य  छोटे पुत्र के साथ घर में थी पत्नी मनीषा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था वह आज सुबह लगभग 6 बजे घर वापस आया देखा पत्नी मनीषा गौंड़ अपने कमरे में फासी लगाकर खत्म हो गयी है। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
फाँसी पर झूला बृद्ध 
वहीं दूसरा मामला थाना सिहोरा का है जहाँ पर आज दिनंाक 29-4-25 की सुबह रामकेश काछी उम्र 53 वषर् निवासी ग्राम दिनारी ने सूचना दी कि वह खेती किसानी तथा आटा चक्की का काम करता है वह चार भाई है छोटा भाई सुरेश कुमार काछी उसके मकान के बाजू से रहता है दिनंाक 28-4-25 की रात लगभग 11-30 बजे उसके भतीजे पियूष काछी उम्र 17 वषर् ने बताया कि पिता जी सुरेश काछी ने फांसी लगा ली है तो वह एवं उसका छोटा भाई कैलाश एवं मोहल्ले के लोग छोटे भाई सुरेश काछी के घर जाकर देखे भाई सुरेश काछी उम्र 51 वषर् घर के ठाठ से गमछा बंाधकर फांसी लगाकर लटका था दरवाजा अंदर से बंद था हम लोगों ने दरवाजा तोड़कर सुरेश को फांसी से उतार लिये हैं सुरेश की मृत्यु हो चुकी है उसका भाई सुरेश शराब पीने का आदि है पहले भी एक दो बार अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगाने की बोला था। सूचना पर मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें