क्या ऐसे ही होते रहेंगे हादसे?कब रुकेगी हाइवा की हैवानियत ?

इस ख़बर को शेयर करें

पवन यादव ;जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीँ ले रहा है,ऐसे में क्षेत्रीय लोगों में घटनाओं को लेकर आक्रोश है,गौरतलब है की 18 सितंबर 2024 के दिन हाइवा की टक्कर से ऑटो में सवार सड़क हादसे में चार से पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी,उसके बाद 7 जनवरी 2025 के दिन बेलगाम हाइवा ने सड़क किनारे खड़े धान से लोड ट्रैक्टरों की ट्रालियों को टक्कर मारते हुए 4 ट्रालियों को छतिग्रस्त कर दिया था ,इन घटनाओं से ग्रामीणों में बड़ी नाराजगी थी ग्रामीणों द्वारा उस समय आक्रोश प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौपकर मांग की गई थी की प्रशासन ऐसे बेलगाम वाहनों पर नकेल कसे,लेकिन आज भी वही हाल है और आज भी बेलगाम हाइवा की हैवानियत जारी है और पुलिस प्रशासन घटना के बाद कार्यवाही का आश्वासन देकर भूल जाता है,

क्या ऐसे ही होते रहेंगे हादसे ?

ताजा मामला आज शाम 4 बजे का है जब मझगवां के प्रतापपुर में एक डस्ट से भरे हाइवा ने धान से भरे ट्रेक्टर को चपेट में ले लिया।इस भीषण भिड़ंत में ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रेक्टर चालक की जान बाल -बाल बची जबकि हाइवा का चालक मौका पाकर फरार हो गया।ग्रामीणों का कहना है की पहले भी हाइवा की हैवानियत के कारण बड़े -बड़े  हादसे हुए थे लेकिन इन सभी हादसों के बाद भी पुलिस प्रशासन ग्रामीणो को सिर्फ आश्वासन ही देता आया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की क्या ऐसे ही हादसे होते रहेंगे ?

धान से भरे ट्रेक्टर में मारी टक्कर 

ग्रामीणो की माने तो देवरी चिखली ग्राम से धान लोड कर मझगवां की तरफ जा रहे टेक्टर को प्रतापपुर से सिहोरा की तरफ जा रहे बिना नम्बर के हाइवा ने टक्कर मारते हुए हाइवा का चालक फरार हो गया वहीं ट्रेक्टर का चालक बाल -बाल बचा है, जिसे पुलिस द्वारा सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुँचाया गया।बताया जा रहा है की आज 12 जनवरी दिन रविवार की  समय शाम 4 बजे के लगभग हुकुम पटैल निवासी ग्राम देवरी नवीन (चिखली) इनका धान से लोड ट्रेक्टर ट्राली धान लेकर मझगवां की ओर जा रहा था, ग्राम प्रतापपुर में एक तेजी से आ रहे ओव्हर लोड हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी,घटना में  ट्रेक्टर आम के वृक्ष से भिड़ गए भिड़ंत इतनी तेज थी की ट्रेक्टर के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।उसी दौरान मझगवां पुलिस का वाहन निकल रहा था पुलिस वालों ने ट्रेक्टर के चालक को सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुँचाते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश 

वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया ग्रामीणों की मांग थी की क्षेत्र में ओभरलोड हाइवा की गति पर नियंत्रण लगाया जाये,साथ नशे करके वाहन चलाने वाले चालको पर कार्यवाही की जाये।वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एसडीओपी पारुल शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन  दिया कि सोमवार को क्षेत्र के सभी लोगों व माइंस कंपनी के साथ बैठक करके उचित निर्णय लेने की बात कही तब जाकर ग्रामीणो का आक्रोश शांत हुआ।इस दौरान ग्राम दिवरी, भीखाखेड़ा, प्रतापपुर, नुं जी, नुंजा, सरौली, मझगवां, खम्हरिया, फनवानी के लोग हजारों की संख्या में एकत्रित हो गए थे,

इनका कहना है,स्तिथि सामान्य है, ट्रेक्टर चालक ने शराब पी रखी थी और गलत साइड चला रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ है,जल्द ही बैठक कर ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा 

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें