रेत के अवैध परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :माइनिंग विभाग की टीम ने 26 मार्च के दिन  गोसलपुर थाना क्षेत्र के पँचकुंडी घाट में कार्यवाही करते हुए रेत के अवैघ परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए कार्यवाही की है।सूत्रों की मानें तो हिरन नदी के सिहोरा में रेत के  ,खिरहनी ,घोरकोनी ,मढ़ा,और देवरी कन्हाई घाट स्वीकृत हैं,लेकिन हिरन नदी के अन्य घाटों से भी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, अब देखना होगा की अवैध रूप से चल रहे अन्य घाटों पर माइनिग विभाग कब तक कार्यवाही करता है?

यह है मामला 

माइनिंग इंस्पेक्टर दीपा बारेबर ने बताया की माइनिंग की टीम ने पँचकुंडी घाट में दबिश देते हुए रेत के अवैध परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त करते हुए कार्यवाही की है।इस दौरान चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।फिलहाल माइनिंग इंस्पेक्टर ट्रेक्टर मालिक के विषय में बताने की जगह यह कहती नजर आई की चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। वाहन चालक एवं वाहन स्वामी जानकारी नहीं है चेचिस नंबर से परिवहन विभाग से वाहन स्वामी की जानकारी ली जावेगी।फिलहाल ट्रेक्टर ट्राली जप्त करते हुए गोसलपुर थाना के खड़ा करवाया गया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें