दो मोटरसाइकिलों की भिंड़त में तीन युवकों की मौत
जबलपुर :दो मोटर साइकिलों की भिडंत में तीन युवकों की मौत हो गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
ये है मामला
मामला थाना तिलवारा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 15-1-25 को पेट्रोल पम्प के पास मेन रोड़ घुन्सौर मे एक्सीडेंट होने एवं घायलो को मेडिकल काॅलेज मे ले जाये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को ज्ञात हुआ कि रंजीत सिंह कुलस्ते उम्र 20 वषर् निवासी ग्राम रायचैर रैय्यत थाना धूमा जिला सिवनी, लक्ष्मण गौंड़ ठाकुर उम्र 19 वषर् निवासी ग्राम जोधपुर टोला थाना तिलवारा तथा संदीप कुमार बरकड़े उम्र 18 वषर् निवासी ग्राम जोधपुर टोला तिलवारा को दिनंाक 15-1-25 को शाम लगभग 6 बजे पेट्रोल पम्प के पास मेन रोड़ घुन्सौर थाना तिलवारा में मोटर सायकिलों में आपस मे भिडंत होने से आई चोटों के कारण रात लगभग 8-15 से 9-15 बजे के बीच मेडिकल काॅलेज में मृत अवस्था में लाया गया है।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये अलग- अलग मगर् कायम कर जांच में लिया गया।