सरकारी भूमि पर कब्जा कर कृषि कार्य करने हजारों हरे भरे पेड़ -पौधो की कर दी गईं कटाई
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन बनाये रखने के लिए वृहद स्तर पर ग्राम पंचायत स्तरो पर पौधेरोपण किया जा रहा है!लेकिन ग्राम पंचायत की पर्यावरण को लेकर की जाने वाली मेहनत पर कुछ लोगो द्वारा पानी फेरा जा रहा है!ताज़ा मामला स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत जुजावल का सामने आया है!जहाँ सरकारी नर्सरी पर लगे हजारों हरे भरे पेड़ पौधो का कत्लेआम कर दिया गया!
जिससे चारो ओर हरियाली से आच्छादित नर्सरी अब वीरान लग रही है!इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच रामकृपाल हल्दकार ने जुजावल मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मे कलेक्टर को शिकायत सौंप दबँगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है!सरपंच ने सौंपी हुई शिकायत के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत जुजावल मै स्थित भूमि खसरा न.06,08,10,11,12,15,16 एवं अन्य नंबरों मै टेंच लाइन चारों तरफ खोदकर ग्राम पंचायत के द्वारा पौधेरोपण किया गया था!वर्ष 2017 से उस स्थल को नर्सरी के रूप मे तैयार कर हर वर्ष पौधेरोपण का क्रम जारी हैं!वर्ष 2017-18 से वर्ष वर्ष 2018-19 मे विभिन्न खसरो नंबरों पर वृक्षारोपण पर 26 लाख 80 हजार रूपये की राशि व्यय की गईं!
जिसमें आम, अमरुद, सागौन, बांस आदि पौधे लगाए गए थे जो पेड़ के आकार मै परिवर्तित हो गए!लेकिन वर्तमान गाँव के कुछ लोगों के द्वारा दबँगता पूर्वक सरकारी नर्सरी के अंदर के पेड़ पौधे काटकर भूमि की सफाई कर खेती के लिए कब्जा किया जा रहा है!पूर्व मे स्लीमनाबाद तहसीलदार को शिकायत की गईं थी तों कुछ लोगों ने कब्जा हटा लिया था!लेकिन अभी भी कुछ लोगों के द्वारा दबँगता के साथ कब्जा किया गया हैं!
जिसमें लल्लू सिंह साल्हेभार के द्वारा खसरा नंबर 6(2),अजय सिंह साल्हेभार खसरा न. 6(3),बबलू सिंह खसरा न. 6(4),रामकुमार सिंह निवासी जुजावल खसरा न.8(5),अशोक सिंह साल्हेभार खसरा न. 8(6) एवं मुकेश पिता रामदयाल, रामदयाल पिता गुन्नू निवासी जुजावल के द्वारा खसरा न. 11,12 व अन्य लोगों के द्वारा खेती करने सरकारी नर्सरी से हरे भरे पेड़ पौधो का कत्लेआम किया गया है!यदि जल्द से जल्द इन अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो फिर पूरी सरकारी नर्सरी से पेड़ -पौधे काटकर अलग कर दिए जायेंगे!
कलेक्टर ने दिया एसडीएम को कब्जा हटाने निर्देश
जनसंवाद कार्यक्रम मै जब सरपंच इस विषय की शिकायत कलेक्टर को दी तों कलेक्टर दिलीप यादव ने बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया को सरकारी नर्सरी से कब्जा हटाने आदेशित किया!
इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम
ग्राम पंचायत जुजावल मै सरकारी नर्सरी से पेड़ पौधो को काटकर खेती करने सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला जनसंवाद मै आया है! सरकारी नर्सरी पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी!