जबलपुर के इस विशाल खेल परिसर का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे लोकापर्ण 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप खेल सुविधाओं के विकास के लिये प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार 19 फरवरी के  जबलपुर के अपने प्रस्तावित प्रवास के दौरान संस्कारधानी वासियों को राँझी खेल परिसर के रूप में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत लगभग 26 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनाये गये इस खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेक एंड फील्ड स्पर्धाएं होंगी आयोजित

राँझी में जबलपुर इंजीयनियरिंग कॉलेज की करीब 12.7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल परिसर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेक एंड फील्ड स्पर्धाएं आयोजित की जा सकेंगी। यहाँ 400 मीटर का आठ लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक बनाया गया है। अकेले इस सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक के निर्माण पर ही 6 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक को चेन लिंक फेंसिंग से कव्हर किया गया है और पाथ वे भी बनाया गया है। राँझी खेल परिसर में फुटबॉल की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकेंगी।खेल परिसर में 6 हजार 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में आर्चरी एरिना भी बनाया गया है। इसमें 50 और 70 मीटर की तीरंदाजी की स्पर्धाएं हो सकेंगी। राँझी खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान दिया गया है। खेल परिसर में 19 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से तकनीकी भवन, हॉस्टल भवन और मय दर्शक गैलरी के पवेलियन का निर्माण किया गया है।खेल परिसर में 1 हजार 835 वर्गमीटर क्षेत्र में  बनाये गये तीन मंजिला तकनीकी भवन में लड़के-लड़कियों के लिए प्लेयर कक्ष, फिजियो कक्ष, कोच कक्ष, मीटिंग हॉल, क्लास रूम, जिम, लाइब्रेरी और आफिस कक्ष जैसी सुविधाएं भी होंगी। ये सभी कक्ष वातानुकूलित होंगे। खिलाड़ियों के आवास के खेल परिसर में 2 हजार 384 वर्गमीटर क्षेत्रफल में  74 बिस्तरों का हॉस्टल भवन भी बनाया गया है। कुल  चौबीस शयन कक्ष के इस हॉस्टल में बारह कक्ष महिला एवं बारह कक्ष पुरुष खिलाड़ियों के लिए हैं। अटैच टॉयलेट युक्त इन सभी कक्षों में एसी लगाए गए हैं। हॉस्टल भवन में डाइनिंग हॉल, किचन और कॉमन रूम भी हैं।तकनीकी और हॉस्टल भवन के अतिरिक्त 560 क्षमता की पवेलियन के साथ दर्शकों के लिये गैलरी का निर्माण भी किया गया है। पवेलियन के भूतल पर ऑफिस, प्लेयर लॉबी, मीडिया लाउंज एवं महिला-पुरुषों के लिए  प्रसाधन बनाए गए हैं। खेल परिसर में आकर्षक प्रवेश द्वार, करीब 380 मीटर की सीमेंट कांक्रीट रोड, पार्किंग, संपवैल सहित पम्प हाऊस और गॉर्डरूम का निर्माण किया गया है। सीसीटीव्ही केमरा व स्ट्रीट लाइट भी यहाँ लगाये गये हैं। राँझी खेल परिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल भी बनाई गई है।राँझी खेल परिसर में लगभग एक करोड़ रुपये के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है। इसमें ऑफिस कक्षों के लिए टेबल, कुर्सियां, सोफा, हॉस्टल भवन  के लिये बिस्तर, अलमारी, स्टडी टेबल, डाइनिंग टेबल आदि शामिल हैं। खेल परिसर में एक जिम हॉल भी है। यहॉं लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये के वेट ट्रेनिंग के उपकरण लगाये गये हैं। खेल परिसर में बनाये गये 400 मीटर के 8 लेन वाले सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक में प्रत्येक लेन की चौड़ाई 1.22 मीटर है। इस ट्रैक पर 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर स्प्रिंट, 110 एवं 400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुना 100 एवं 4 गुना 400 मीटर रिले रेस, मध्यम दूरी और लंबी दूरी की स्टीपल चेज, 20 किलोमीटर और 50 किलोमीटर की रेस वॉक हो सकेंगी। हाई जंप, लांग जंप, ट्रिपल जंप एवं पोल वॉल्ट, भाला, डिस्कस और हैमर थ्रो एवं शॉट पुट की स्पर्धाएं, हेप्टाथलॉन एवं डेकाथलॉन जैसी स्पर्धाएं की प्रतियोगिताएं भी राँझी खेल परिसर में हो सकेंगी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें