श्री कृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी तोड़कर हजारों रुपए ले उड़े चोर

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल। पंजाबी मोहल्ला स्थित श्री कृष्ण मंदिर में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के पीछे के चैनल गेट का ताला तोड़ा और सीसीटीवी कैमरों के वायर काटकर उनकी दिशा बदल दी। इसके बाद चोरों ने दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए की राशि और चिल्लर चुरा ली।घटना के बाद मंदिर के सामाजिक बंधु और पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरतलब है कि गुरुवार रात को लोहिया वार्ड स्थित संतोषी माता मंदिर में भी इसी प्रकार की चोरी हुई थी, जिसमें दान पेटी तोड़कर चोरों ने राशि चुरा ली। कुछ दिन पहले शनि मंदिर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।।श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल के राजेश मदान ने कहा कि समाज के लोग और सामाजिक बंधु पुलिस प्रशासन से शहर के मंदिरों में हो रही चोरियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए चोरों का जल्द खुलासा करने और जांच तेज करने की अपील की।

 


इस ख़बर को शेयर करें