गोदाम का ताला तोड़कर मूंग चुरा ले गए चोर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोदाम का ताला तोडकर मंगू की कट्टियाॅ चुराने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर में दिनंाक 18-7-25 को रात्रि में राजेश कुमार पटैल उम्र 47 वषर् निवासी ग्राम डुंगरिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसने अपने ग्राम डुंगरिया स्थित खेत मे मूंग की फसल काट कर अपने घर के पास बने टीन शेड गोदाम मे रख दिया था। दिनाॅक 23-6-25 की रात 11 बजे चैक किया था मंूग की कट्टी रखी थी दिनाॅक 24-6-25 को सुबह देखा कि गोदाम के गेट का ताला टूटा था अंदर रखी 26 कट्टी मूंग वजनी 14 क्वींटल कीमती 80 हजार रूपये की गायब थी। कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात में गोदाम का तोल तोडकर मूंग की कट्टियाॅ चुरा ले गया है।वहीं रिपोटर् पर धारा 331(3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें