गोरखपुर में घर से मोबाईल और सोने चांदी के जेवर चोरी,पनागर में धान की कट्टियाॅ चुरा ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, सोते लोगों की नींद का फायदा उठाकर चोरों ने घर मे घुसकर दिनदहाड़े मोबाईल फोन सहित सोने चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए,तो वहीँ पनागर में चोरों ने धान की 174 कट्टियाॅ चुराई और फरार हो गए ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल चुरा ले गए चोर 
पहला मामला थाना गोरखपुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 6-12-24 को साक्षी राजपूत उम्र 34 वषर् निवासी पीपल मोहल्ला गोरखपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 6-12-24 को सुवह लगभग 8-30 बजे उसकी मां बच्चों को स्कूल की तैयारी कर स्कूल भेजने के बाद घर का दरवाजा लटकाकर सो गयी थी वह तथा उसकी बहन पहले से सो रहे थे लगभग 9-30 बजे मम्मी सोकर उठीं फोन लगाने के लिये मोबाइल ढूंढ़ी तो मोबाइल नहीं मिला फिर उसे जगायीं तो उसने अपना मोबाइल देखा तो उसका मोबाइल भी नहीं मिला उसका वीवो कम्पनी का एवं मम्मी का रियलमी कम्पनी का मोबाइल   नहीं मिले आलमारी के पास 2 बैग टांगकर रखे थे जो बैग भी नहीं दिखे बैग के अंदर एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक  अंगूठी, चांदी के 2 जोड़ी कंगन, एक   चैन, एक जोड़ी   पायल, बिछिया आठ जोडी , आधारकाडर्, एटीएमकाडर् पेन काडर्, ड्रायविंग  लायसेंस एवं अन्य दस्तावेज रखे थे कोई अज्ञात चोर  2 मोबाइल तथा सोेने चांदी के जेवर एंव दस्तावेज चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धान की कट्टियाॅ चुरा ले गए चोर 
वही दूसरा मामला पनागर थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार दिनंाक 6-12-24 की रात्रि रविशंकर पटैल उम्र 51 वषर् निवासी नक्षत्रनगर स्टार सिटी माढोताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह वंशीलाल गुप्ता एवं रमेश कुमार पहरिया का खेत जो ग्राम उमरिया चैबे पनागर में स्थित है जिसकी देखरेख करता है दिनंक 25-11-24 को उसने धान की फसल हावेर्स्टर से गाह कर 40 किलो वाली बोरियों में भरकर अपने खलियान में रखा था एवं पहचान के लिये प्रत्ये बोरी में लाल रंग का निशान लगाया था शाम को प्रतिदिन अपने घर चला जाता था धान की फसल की देखरेख चैकीदार गुड्डा चड़ार करता था  दिनंाक 5-12-24 को शाम लगभग 7 बजे खेत में धान रखी हुयी थी दूसरे दिन दिनंाक 6-12-24 को सुवह लगभग 6 बजे उसे चैकीदार गुड्डा ने फोन पर बताया कि भैया खेत मे किसी ने धान की कट्टियां चुरा ली हैं तो वह खेत जाकर देखा खेत में रखी धान की 174 कट्टी (प्रत्येक कटटी 40 किलो) खेत में नहीं थी उसे संदेह है कि दिनंाक 5-12-24 को शाम लगभग 7 बजे से दिनंाक 6-12-24 के सुवह लगभग 6 बजे कोई अज्ञात चोर उसकी 1885 बासमती धान वैरायटी 174 कट्टी की प्रत्येक कट्टी में 40 किलो को चुराकर ले गया है ।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें