दर्शनी में दुकान की शटर उखाड़कर मोबाईल चुरा ले गए चोर
जबलपुर :दर्शनी में सड़क किनारे स्तिथ दुकान की शटर उखाड़कर चोरों ने मोबाईल चुराये और फरार हो गए मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के दर्शनी ग्राम का है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 16-2-25 को सत्यम चैरसिया उम्र 22 वषर् निवासी दशर्नी सिहोरा ने रिपेाटर् दजर् कराई कि वह ग्राम दशर्नी मे हनुमान जी मंदिर के बाजू से मेन रोड़ पर स्वाती मोबाइल एण्ड कम्प्यूटर रिपेयंिरंग की दुकान चलाता है उसकी दुकान मे नये मोबाइल भी रखता है दिनांक 15-2-25 को रात लगभग 10 बजे वह अपनी मोबाइल दुकान बंद करके घर आ गया था दिनाक 16-2-25 को सुबह लगभग 6 बजे दुकान आया तो उसकी दुकान का शटर उखड़ा हुआ था अंदर जाकर देखा सामान अस्त व्यस्त था, चैक किया तो उसकी दुकान में रखे पोक्को, रेडमी नोट, सेमसंग , रियलमी कम्पनी के 6 नग मोबाइल गायब थे ।कोई अज्ञात चोर रात्रि में उसकी मोबाइल दुकान का शटर उखाड़कर दुकान से 6 नग एण्ड्रायड मोबाइल चोरी कर ले गया है।वहीं पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।