गोसलपुर में सूने मकान से सोने चांदी के जेवर और नगदी चुराकर चोर फरार,बेलबाग में ई रिक्शा चुरा ले गए चोर 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक तरफ जहां गोसलपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने धावा बोलते हुए सूने मकान से सोने चांदी के जेवर और नगदी चुराकर फरार हो गए तो वहीं बेलबाग थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चोरी हो गया,मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्र का है,शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी कर फरार 

पहला मामला थाना गोसलपुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 9-6-25 की रात्रि श्रीमती शीला पटैल उम्र 48 वषर् निवासी बरनू तिराहा ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसके साथ बेटी सोनम पटैल एवं दामाद धमेर्न्द्र पटैल रहते हैं उसकी किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान है जिन्हें वह एवं बेटी चलाते हैं दिनंाक 9-6-25 की दोपहर लगभग 12-30 बजे सोनम के साथ अपनी स्कूटी बेजनाथ दुबे निवासी गोसलपुर के यहां निमंत्रण मे गई थी वहीं से मौसा जी बलराम पटेल निवासी शंकर कालोनी के यहां गये थे शाम लगभग 5 बजे पड़ौसी ज्योति पटेल ने सोनम को फोन कर बतायी कि आपके घर में 4-5 गाय घुसी है वह कुछ समय बेटी सोनम के साथ अपने घर वापस आयी देखा मेन गेट का दरवाजा खुला था ताला टूटा हुआ था अंदर आलमारी खुली सामान बिखरा हुआ था आलमारी में रखे चांदी के 10 सिक्के, 2 जोड़ी पायल, नगदी 1 लाख गायब थे तथा अंदर वाले कमरे में रखी दोनों पेटी खुंली थी बड़ी पेटी में रखा सोने का हार, 1 मोहन माला, 1 रानी माला, 2 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी टाप्स, 1 जोड़ी झुमकी, चांदी की 4 जोड़ी पायल, 2 करधन, सोने की बंेदी, बच्चों के छोटे छोटे जेवर तथा दुकान के ड्राज में रखे कुछ रूपये नहीं थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर, नगदी सहित लगभग 2 लाख रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर अपराध क्रमांक 276/25 धारा 305, 331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ई रिक्शा चोरी

वहीँ दूसरा मामला थाना बेलबाग का जहां पर  दिनाॅक 9-6-25 की रात्रि आशीष कुमार विश्वकमार् उम्र 57 वषर् निवासी फूटाताल बढई मोहल्ला ने रिपोटर् दजर् करायी कि वह फनीर्चर का काम करता है एवं ई रिक्शा चलाता है। उसके पास 2 ई रिक्शा है, दिनाॅक 8-6-25 की रात्रि 10-30 बजे उसने अपना ई रिक्शा एमपी 20 आर ए 1428 को अपनी दुकान आशुतोष फनीर्चर बढई मोहल्ला के सामने खडा कर घर चला गया था । दिनाॅक 9-6-25 को सुबह 10 बजे देखा उसका ई रिक्शा नहीं था। कोई अज्ञात चोर ई रिक्शा चुरा ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें