शिक्षक के सूने मकान में चोरी,सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए चोर




जबलपुर :रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जाना एक रिटायर्ड शिक्षक को महंगा पड़ गया,चोरों ने शिक्षक के सूने मकान में चोरी कर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए।
यह है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कुण्डम में दिनंाक 20-1-25 की रात्रि लगभग 11-55 बजे बैजनाथ विश्वकमार् उम्र 64 वषर् निवासी मझगवां रोड़ ग्राम बघराजी कुण्डम ने रिपोटर् दजर् कराई कि रिटायडर् शिक्षक है दिनांक 17-1-25 को 11 बजे अपनी पत्नी किरण विश्वकमार् के साथ रिश्तेदार जबलपुर के घर शादी कायर्क्रम में गया था दोपहर लगभग 1 बजे पड़ौसी का फोन आया कि पीछे के दरवाजे से गाय घुसी थी गाय भगाने गये तो पीछे का दरवाजा खुला था एंव सामान बिखरा पड़ा था तो वह आकर देखा घर के पीछे एवं सामने के दरवाजे के ताले टूटे हुये थे घर के अंदर रखी तीन आलमारियों के ताले लाकर टूटे थे आलमारी में रखे सोने चांदी के छोेटे बड़े जेवरात मंगलसूत्र, रानीहार, अंगूठी, पायल तथा नगदी नहीं थे कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है। रिपेाटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।















































