नए वर्ष मै हुडदंग करना पड़ेगा भारी, होगी कार्रवाई, शोरशराबा व शराबखोरी पर रहेगी पुलिस की नजर, नूतन वर्ष को लेकर पुलिस ने की तैयारी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – नूतन वर्ष 2025 का आगाज मंगलवार की रात्रि 12 बजते ही हो गया!
नूतन वर्ष पर किसी भी प्रकार का खलल न हो इसके लिए पुलिस ने भी तैयारियां कर ली! नए वर्ष पर हुडदंग व शराबखोरी करने वालों पर पुलिस का डंडा चलेगा!
पुलिस ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखेगी तथा कोई भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा!
स्लीमनाबाद पुलिस अनुभाग के पांचो थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम मंगलवार की शाम से वाहन चैकिंग के साथ ही होटल ढाबों की जांच करना शुरू कर दी!सोमवार की रात एसडीओपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया पुलिस बल के साथ बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट, ढाबो के साथ चौक -चौराहो का निरीक्षण किया!
जहाँ अनावश्यक रूप से रात्रि मै घूम रहे लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत दी ओर वाहनों की सघन चेकिंग की गईं!

नए साल के जश्न मैं शराब पीकर किया हंगामा तो खैर नहीं-

नए साल के स्वागत की तैयारियां स्लीमनाबाद, बहोरीबंद व बाकल क्षेत्र मे जोर-शोर से जारी हैं। पंडित लोग भले ही अंग्रेजी नववर्ष को नहीं मानते हों लेकिन आम नागरिक नए साल के पहले दिन की शुरूआत मंदिर में अपने आराध्य देव के दर्शन से ही करना चाहते हैं! इसलिए मंदिरों को पूरे दिन खुला रखा जाएगा।पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली है!थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया ने बताया कि न्यू ईयर पर अवैध शराब का परिवहन और रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से शराब न परोसी जाए इसे लेकर टीम मॉनीटरिंग और कार्रवाई करेगी!न्यू ईयर पर अगर कोई हंगामा या शराब पीकर गलत तरीके से गाड़ी चलाता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें!ताकि वह जिस रूट पर वाहन दौड़ा रहा है, उस पर लगा चेकिंग पॉइंट वाहन रोक कर कार्रवाई कर सके! अगर कोई तेज आवाज में डीजे बजाता है तो उसके खिलाफ भी शिकायत कर, कार्रवाई करा सकते हैं।नए साल के आयोजन पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस तैनात रहेगी।
इन चेकिंग पॉइंट्स पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एवं तेज रफ्तार वाहनों की धरपकड़ की जाएगी!ढाबा मालिको को भी जानकारी दे दी गई कि रात्रि 10 बजे ढाबा बंद कर दे।

इनका कहना है -अखिलेश गौर एसडीओपी

नूतन वर्ष को लेकर पुलिस अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग पाइंट लगाए गए है!इस दौरान वाहनों की जांच, ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच, काली फिल्म की जांच की जाएगी! होटल ढाबों पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच करेगी!हुडदंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी!


इस ख़बर को शेयर करें