सिहोरा में सड़क पर गढ्ढे हैं या गढ्ढे पर सड़क,आयेदिन राहगीर हो रहे घायल
जबलपुर/सिहोरा :घाट सिमरिया से प्रतापपुर मार्ग के हाल बेहाल हैं,गढ्ढे में सड़क है या सड़क पर गढ्ढे है,यह कहना मुश्किल है,राहगीर आयेदिन सड़क पर गिरकर घायल हो रहे है।
यह है मामला
मामला सिहोरा की घाट सिमरिया से प्रतापपुर मार्ग का है जहाँ पर इस सड़क से क्षेत्र के 25 गांव सिहोरा में से जुड़े हुए लेकिन ओवरलोड हाईवा में पक्की सड़क को गढ्ढो में तब्दील कर दिया,बताया जा रहा है की जबसे सड़क बनी है तबसे लेकर सिर्फ एक बार ही इस सड़क का मेंटिनेंस किया गया था उसके बाद आज तक सड़क का इतना मेंटीनेंस नहीं किया गया इतना ही नहीँ ग्रामीणों का आरोप है की एक बार सड़क का मेंटिनेंस करने के बाद दुबारा न तो प्रधानमंत्री सड़क योजना वालों ने लौटकर देखा न ही सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने हालात यह है की क्षेत्र में लोगों का आना-जाना बहुत मुश्किल हो गया है यहां तक की बाजार आने जाने वाले लोग और स्कूल के बच्चे आए दिन गड्ढे में गिर रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही है ।
सड़क बनाने की मांग
वहीं क्षेत्रीय भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार नोगरिया, रमाकांत पांडे अशोक गुप्ता जागेश्वर चौबे आशीष चौबे मुकेश शुक्ला रमखिरिया से शिवकुमार पटेल बुद्धू लाल साहू देवरी से प्रकाश पटेल मनोज तिवारी अगरिया से क्षेत्रीय जनों ने रोड बनाने की मांग की है एवं हाईवा बंद करने की मांग की है।