मुस्लिम समुदाय के द्वारा 6 एकड़ से अधिक भूमि पर मनमाने तरीके से तार फेसिंग कर कर लिया कब्जा

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद मै सरकारी भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से कब्जा कर हथियाने का खेल चल रहा है!स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय स्थित भेड़ा रोड पोस्टमार्टम कक्ष के बाजू से लगी 6 एकड़ से अधिक भूमि जिसमें पूर्व मै रक्षा विभाग की छावनी थी,उस भूमि पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा अवैध रूप से तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया!मुस्लिम समुदाय के द्वारा अवैध रूप से 6 एकड़ भूमि पर कब्जा किये जाने के बाद हिन्दू समुदाय के लोगो मै भारी आक्रोश देखा जा रहा है!जिसके बाद ग्रामीणों व विश्व हिन्दू परिषद के ग्राम पंचायत मे लिखित शिकायत पत्र प्रेषित किया गया!जिसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच ने तहसीलदार, एसडीएम व कलेक्टर को सरकारी भूमि से कब्जा हटाने को लेकर शिकायत पत्र लिखकर मांग की!स्लीमनाबाद हल्का के खसरा नंबर 53 जिसका रकबा 1एकड़ है जो हरदुआ हार मै आता है, इस पर आधा एकड़ भूमि मुक्तिधाम ओर आधा एकड़ भूमि कब्रिस्तान दर्ज है जो पहले से प्रस्तावित है!लेकिन खसरा नंबर 54 जिसका रकबा 2.72 हैक्टेयर है जो कि लगभग 6 एकड़ से अधिक भूमि है!
उक्त भूमि पूर्व पर रक्षा विभाग की छावनी थी!यहाँ ही आर्मी का कैंम्प लगता था!जहाँ पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा एकत्रित होकर अवैध रूप से तार फेसिंग कर कब्जा कर लिया गया है!
पांच पटवारियों का दल करेगा जांच
इस पूरे मामले में तहसीलदार स्लीमनाबाद सारिका रावत ने जाँच के लिए पांच पटवारियों का दल गठित कर आगामी दिनांक 19 सितंबर 2025 को उक्त भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देश जारी किए है!
स्लीमनाबाद स्थित भूमि खसरा क्रमांक 54 रकवा 2,72 हेक्टेयर सैनिक छावनी मध्य प्रदेश शासन के नाम पर दर्ज है एवं खसरा नंबर 53 शमशान घाट और कब्रिस्तान हेतु आरक्षित है! पटवारी प्रतिवेदन पर भी स्थानीय हल्का पटवारी ने अवैध अतिक्रमण होने का लेख किया है साथ ही तार बाउंड्री लगाकर कब्जा करने की बात का भी लेख किया गया है!मामले की गंभीरता को समझते हुए तहसीलदार स्लीमनाबाद ने सीमांकन हेतु जांच दल गठित कर उक्त भूमि का सीमांकन कर प्रतिवेदन पंचनामा के लिए जांच दल को आदेशित किया है!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















