शराब दुकान के मैनेजर के साथ झूमाझटकी,कर्मचारी के साथ मारपीट

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शराब दुकान के मैनेजर के साथ झूमाझटकी करते हुए कर्मचारी के साथ मारपीट की गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  थाना गोसलपुर में दिनंाक 9-3-25 को प्रवेन्द्र दुबे उम्र 54 वषर् निवासी वाडर् नम्बर 8 सिहोरा वतर्मान पता गांधीग्राम बुढ़ागर शराब दुकान गोसलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह कम्पोजिट शराब दुकान गांधीग्राम बुढ़ागर में मैनेजर के पद पर कायर् करता है दिनंाक 9-3-25 को शाम लगभग 7 बजे वह शराब दुकान के सामने खड़ा था तभी मोटर सायकल में 2 व्यक्ति आये जिनमें से एक व्यक्ति उसके पास आकर बोला कि तुुम शराब दुकान के मैनेजर हो शराब महंगी बेच रहे हो कहते हुये शराब पीन के लिये पैसे या शराब की बाटल बिना पैसे के मांगने लगा, उसने शराब बिना पैसे के देने से मना किया तो उक्त व्यक्ति उसके साथ गाली गलोज करते हुये झूमाझपटी करने लगा, उसके कमर्चारी विवेक सिंह ने आकर बीच बचाव किया तो विवेक सिंह के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर सीना, कमर, पीठ में चोट पहुॅचा दिया, उक्त व्यक्ति का साथी बोला कि कन्हैया चलों यहां से तो कन्हैया नामक व्यक्ति जान से मारने की धमकी देकर अपने साथी के साथ मोटर सायकल में बैठकर भाग गया।वहीँ पुलिस ने  रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।

इस ख़बर को शेयर करें