व्यापारी के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान बैतूल:थाना गंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को  गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 03/12/25 को फरियादी राहुल पिता गोविंद हिरानी, उम्र 33 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड गंज बैतूल द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अभियुक्त शुभम उर्फ लाला साहू तथा उसके 2–3 साथियों द्वारा लोहे के पाइप से जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। फरियाद पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 431/25, धारा 296(बी), 115(2), 351(2), 109, 3(5) BNS 2023 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी गंज प्रशिक्षु डीएसपी शैफा हाशमी को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी गंज द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी शुभम उर्फ लाला साहू निवासी ग्रीन सिटी के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वह सोनाघाटी हाईवे बायपास से भोपाल की ओर भागने की फिराक में है।थाना गंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गई और आरोपी शुभम उर्फ लाला पिता चिंद्या साहू, उम्र 18 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी बैतूल को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ

वहीं आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों अजय डहेरिया, राजेश पंवार एवं गोलू उइके के साथ मिलकर फरियादी राहुल हिरानी के साथ लोहे के पाइप से मारपीट की थी।आरोपी शुभम उर्फ लाला को आज दिनांक 06 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है वहीँ कार्यवाही के दौरान डीएसपी शैफा हाशमी, उनि इरफान कुरैशी, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर आशीष, आर अनिरुद्ध, आर गजानंद, आर सुरजीत जाट एवं आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें