मझौली की खलरी में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रहीं धज्जियां,आयुर्वेद औषधालय के सामने लगा गंदगी का अंबार
जबलपुर :एक तरफ जहां सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ पंचायतें स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, ताजा मामला मझौली जनपद की ग्राम पंचायत खलरी का आया है, जहाँ पर शासकीय आयुर्वेद ओषधालय के सामने ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है,
दो मिनट भी खड़े होना मुश्किल
गंदगी के कारण इतनी बदबू आती है की वहां पर दो मिनट के लिए भी खड़े होना मुश्किल है, ग्रामीणों की मानें तो पँचायत द्वारा कभी भी सफाई नहीं करवाई जाती।जिसके चलते गंदगी के कारण आज ग्राम में तरह -तरह की बीमारियां घर करती जा रहीं हैं
गुडवत्ता हीँन सामग्री से बने नाडेप में आ गई दरार
तो वहीं एक दो वर्ष पूर्व अस्पताल के सामने पँचायत द्वारा नाडेप का निर्माण करवाया गया था,जिसमे आज दरार आ गई आरोप है की नाडेप निर्माण के दौरान पँचायत द्वारा गुडवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया गया था, नतीजन नाडेप (कचरा घर )आज कचरा में मिलता जा रहा है।