खितौला में हाईवा की हैवानियत,मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,युवक को आधा किलोमीटर तक घसीटते ले गया,दो की मौत,देखें वीडियो  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा से जबलपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवकों को हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी घटना आज शाम 4 बजे की बताई जा रही है ।बेलगाम हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को खितौला मोड़ एनएच 30 विजय रेस्टोरेंट के पीछे टक्कर मारी, घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक वहीं गिर गया जबकि दूसरा हाईवा में फस गया जिसे हाईवा चालक घसीटते हुए लभगव आधा किलोमीटर दूर रिलाइंस पेट्रोल पंप तक लेकर भागा उसके बाद हाईवा चालक हाईवा वहीं छोड़कर फरार हो गया।घटना इतनी दर्दनाक थी कि युवक के शव के चिथड़े उड़ गए थे।वहीं घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल की स्तिथि नाजुक देखते हुए जबलपुर मेडकिल रिफर किया गया था लेकिन दूसरे ने भी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह है मामला

मामला खितौला थानांतर्गत एनएच 30 विजय रेस्टोरेंट  के समीप का है,एएसआई बुद्धदेव सिंह ने बताया की सिहोरा से जबलपुर की तरफ जा रहे हाईवा क्रमांक एम पी 20 जेड पी 8722 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 20 एम डी 7870 में जोरदार टक्कर मार दी इतना ही घटना के बाद हाईवा चालक ने हाईवा की स्पीड बढ़ा दी इस दौरान हाईवा की टक्कर के बाद एक युवक वहीँ गिर गया था जबकि दूसरा हाईवा में फस गया था हाईवा में फंसे युवक को हाईवा घसीटते हुए लगभग आधा किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ा और मौका पाकर फरार हो गया।वहीं इस दर्दनाक घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया था।घायल को इलाज के लिए सिहोरा से मेडकिल जबलपुर भेजा गया था लेकिन घायल ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।दोनों एमआर बताये जा रहे हैं जो की सिहोरा काम से आये थे और जबलपुर जाते समय एनएच 30 में विजय रेस्टोरेंट के समीप पीछे से आ रहे हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारकर एक को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर तक ले गया और फिर हाईवा छोड़कर फरार हो गया।

घटना में दोनों युवकों की मौत 

वहीं घटना में मोटसाइकिल सवार एम आर शिवकुमार पांडे पिता अजय कुमार पांडे उम्र 31 वर्ष निवासी घमापुर शिवाजी वार्ड की मौके पर मौत हो गई जबकि राज पिल्ले पिता गोपाल पिल्ले उम्र 40 निवासी व्हीकल फेक्ट्री जबलपूर बुरी तरह घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए मेडिकल जबलपुर भेजा गया था लेकिन पिल्ले ने भी बीच रास्ते मे ही दम तोड़ दिया,वहीँ पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेजकर रिपेाटर् पर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए, 106(1) बीएनएस तथा 184 एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


इस ख़बर को शेयर करें