कंक्रीट डालते समय बड़ा हादसा,भारत माला प्रोजेक्ट की रिंग रोड़ का निर्माणधीन पुल धंसा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर। शुक्रवार की दोपहर जबलपुर के बरेला में एक निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा अचानक धंस गया। हादसा उस समय हुआ जब श्रमिक पुल के शेष भाग में क्रांक्रीट डाल रहे थे। पुल की सेंटिंग धंसते ही पूरे स्ट्रेक्चर में लोच आ गया। घटना की जानकारी लगते ही निर्माता फर्म के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों को वहां से खदेड़े दिया गया, संभवतः ठेकेदार इस मामले को छुपाना चाहते थे।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बरेला नहर पर बनाया जा रहा पुल का एक हिस्सा धंस गया। यह घटना दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।पुल के लिए कंक्रीट डालते समय हुए इस हादसे में कम से कम 60 फीट का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया जाता है कि उक्त पुल भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे रिंग रोड का हिस्सा है।

 


इस ख़बर को शेयर करें