कमर में देशी कट्टा खोंसे विक्टोरिया अस्पताल परिसर में घूम रहा था आरोपी
जबलपुर :विक्टोरिया अस्पताल परिसर में कमर में कट्टा खोंसे घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक देशी कट्टा एवं 2 कारतूस जप्त कर कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदाथार्े की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुमीर् के मागर्दशर्न में थाना ओमती की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 देशी कट्टा एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
यह है पूरा मामला
थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दिनंाक 20-2-25 की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि लम्बे काले बाल वाला एक युवक क्रीम रंग की टीशटर् एव नीला जींस पेंट पहने कमर में पिस्टल खोंसे कोई गम्भीर घटना करने विक्टोरिया अस्पतालल परिसर वेक्सीन भण्डार तरफ गया है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित बेन उम्र 24 वषर् निवासी बेलबाग टोरिया शिव साई मंदिर के पास बेलबाग बताया, जो तलाशी लेने पर अपने पहने हुये जींस पेंट की कमर में पीछे तरफ एक देशी कट्टा खोसे मिला कट्टा को चैक करने पर बेरल में एक कारतूस लोड तथा पेंट की जेब में एक कारतूस रखा मिला। पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त पिस्टल अपने दोस्त अरशद खान से 15 हजार में लगभग 2 माह पूवर् मंडी मदार टेकरी में खरीदना बताया आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्सर् एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी को अवैध फायर आम्सर् के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, आरक्षक संदीप द्विवेदी, सुनील पटैल, शिवसिंह, राजवीर, पंकज शोले की सराहनीय भूमिका रही।