सिहोरा में रिटायरमेंट की पार्टी में गई थी शिक्षका,यहाँ चोरों ने घर पर कर दिया हाथ साफ
जबलपुर :सिहोरा में दिन के समय एक शिक्षक के रिटायरमेंट की पार्टी में जाना एक शिक्षका को भारी पड़ गया ,चोरों ने दिनदहाड़े सूने घर में घुसकर शिक्षका के घर से नगदी रूपये चुरा कर फरार हो गए।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनांक 31/07/2025 की शाम हरपीत सूरी उम्र 66 वषर् निवासी ज्वालामुखी सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह सरकारी स्कूल मे शिक्षिका से रिटायडर् है, पति का देहांत हो गया है। उसकी दोनो बेटिया जबलपुर मे रहती है। वह घर पर अकेली रहती है। आज दोपहर करीबन 12/15 बजे अपने घर का ताला लगाकर जान पहचान के शिक्षक के रिटायटर्मेंट के पाटीर् मे हिन्दी स्कूल के पास सिहोरा चली गयी थी कायर्क्रम मे शामिल होने से बाद अपने घर करीब 03/45 बजे दोपहर पहुंची देखी उसके घर का मेन दरवाजे का ताला गायब था अंदर जाकर देखी तो कमरे मे रखी अलमारी का लॉक टूटा था एवं घर का रखा सामान फैला हुआ था। बैग मे रखे करीबन 30 हजार रुपये सूने मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गए है।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए).331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।