छात्राये मन लगाकर करें पढ़ाई, माता -पिता ओर शिक्षक का करें सम्मान
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्लीमनाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास पहुंचकर प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह पहुंचें!जहाँ उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया एवं छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में आयोजित मध्यान्ह भोज में पहुंचे प्रभारी मंत्री का छात्राओं द्वारा पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं प्रभारी मंत्री द्वारा भी आर्शीवाद स्वरूप छात्राओं पर पुष्प वर्षा की गई।
इसके बाद प्रभारी मंत्री,विधायक, प्रशासनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ पंगत मे बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया। भोजन में छात्रों की पसंद की चावल की खीर, पुलाव, पूड़ी, रोटी, मटर-पनीर की सब्जी, आलू – गोभी की सूखी सब्जी, दाल, अचार, पापड़ और सलाद परोसा गया। परोसे गए सुस्वाद व्यंजनों का छात्रों सहित अतिथियों ने जमकर लुत्फ उठाया।इसके पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती के तैलचित्र में पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। उन्होंने छात्राओं को खूब मन लगाकर अच्छे से पढाई करने तथा अपने माता -पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने की सीख देते हुए शिक्षकों को भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही।साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निकट भविष्य में शासन द्वारा छात्रों के हित में किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा भी जिले के शासकीय स्कूलों के उन्नयन एवं छात्रों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं सुविधा में विस्तार हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,एसडीएम राकेश चौरसिया, एसडीओपी अखिलेश गौर,तहसीलदार सारिका रावत,जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी सिंह, जिला परियोजना समन्वयक के.के डेहरिया, सहायक संचालक राजेश अग्रहरि,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,बीआरसी प्रशांत मिश्रा, जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, वार्डन सपना दीवान,मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, सुनील गुप्ता,चंद्रशेखर अग्रहरी, रवि दुबे,राहुल सिंह ठाकुर, लकी अग्रहरी,सहित जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, छात्रावास स्टाफ सहित छात्राओं की उपस्थिति रही।