जन्मदिन पर सिहोरा विधायक ने किया वृक्षारोपण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखा और सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कुंडम विकासखंड अंतर्गत तिलसानी के शिवटेकरी में माँ के नाम पर एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें 4 हेक्टेयर भूमि पर 1600 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बरकड़े ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है। वृक्षों से वायु शुद्धिकरण के साथ जल चक्र का संतुलन रहता है, जैव विविधता और भूमि संरक्षण में मदद मिलती है और मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है। इसके अलावा पेड़ कार्बन डाई-ऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं। विधायक श्री बरकड़े ने सभी से आग्रह किया कि पर्यावरण और भावी पीढ़ी की रक्षा के लिए विशेष अवसरों पर वृक्षारोपण कर प्रकृति की पूजा करनी चाहिए। उनका यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करता है। 


इस ख़बर को शेयर करें