ठंड में पानी की विकराल समस्या,पानी को लेकर जनता में भारी आक्रोश,एसडीएम को सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/कुंडम :पानी की जटिल समस्या को देखते हुए आक्रोशित जनता ने एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अंदर समस्या का निदान नहीं हुआ तो पूरा कुंडेश्वर धाम बंद रहेगा।साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ठंड में पानी की विकराल समस्या तो गर्मी में क्या होगा ?

कुंडम में ठंड के समय पानी की विकराल समस्या बस्ती एवं खेरमाई मोहल्ले में 15 15 दिनों में भी नहीं मिल पाता पानी माताएं बहने सब के सब पानी के लिए दर-दर भटकती हैं और अभी यह हाल है तो फरवरी मार्च अप्रैल में क्या होगा ? इन सभी समस्याओं को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर रंगमंच में समस्त पानी की समस्या से गुस्साऐ लोगों की बैठक रखी गई बैठक में माताएं बहने भी आई इसके बाद दुर्गा मंदिर से जन आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें नारे लगाए गए।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

भ्रष्टाचार पंचायत नहीं चलेगी

वहीँ इस दौरान आमजनता द्वारा भ्रष्टाचार पंचायत नहीं चलेगी नारे लगाते हुए दिखाई दिए,लोगों की मांग है की एक करोड़ 35 लाख का  विभाग हिसाब दे, और कहा की पूरे नगर में ओपन पाइपलाइन डालनी थी 1500 नल कनेक्शन होने थे उसकी जानकारी भी पीएचई विभाग दे। लोगो का कहना है की अभी तो यह अंगड़ाई है।

चक्का जाम धरना आंदोलन की चेतावनी 

वहीं दरगढ़ बांध से पानी दो पानी दो के नारे लगाए गए रैली कमरिया गेट बस स्टैंड चांदनी चौक होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां अपनी अपनी पानी की समस्या, साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कुंडम एसडीएम मोनिका बाघमारे को ज्ञापन सोपा गया महिलाओं ने जनपद पंचायत का घेराव किया कहा अगर पानी की समस्या 15 दिनों में नहीं सुधारी गई तो पूरा कुंडेश्वर धाम बंद रहेगा और चक्का जाम धरना आंदोलन किया जाएगा जिसके जवाबदारी शासन प्रशासन होगी ब्लॉक कांग्रेस के भवानी साहू, सुशील राय, रजनीश जयसवाल संदीप साहू राजकुमार साहू संतोष भोला साहू कामता यादव कोदू यादव दीपेंद्र मरकाम महेश चक्रवर्ती पंच एवं नगर के सैकड़ो युवा साथी और माताएं बहने महिला मंडल सब के सब इस पानी की समस्या की रैली में शामिल थे

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें