जैविक कृषि की तकनीक सीख स्वयं सहायता समूह की महिलाये बनेगी स्वालम्बी

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत लखनवारा के अंतर्गत ग्राम लिंगरी लखनवारा एवं डुंगरहाई के स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली 35 महिलाओ को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दस दिवसीय जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण सामुदायिक भवन लिंगरी में जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में जैविक खेती की आवश्यकता मिट्टी के प्रकार फसलों के लिए आवश्यक 17 पोषक तत्व पोषक तत्वों के वर्गीकरण के आधार पर प्राथमिक द्वितीयक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। । मिट्टी परीक्षण से भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त होती है। पाली हाउस सिंचाई कीविधियों के अंतर्गत स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई की जानकारी दी गई। ड्रिप सिंचाई से 80 से 90% पानी की बचत होती है फसलों में लगने वाले काटने वाले कुतरने वाले रस चूषक एवं फल छेदक कीटों तथा उगरा उकटा जड़ सड़न पौध गलन आदि रोगों की जानकारी तथा उनके जैविक नियंत्रण की विधियों को बतलाया गया। नर्सरी प्रबंधन के अंतर्गत पौध तैयार करने से लाभ पौधशाला के लिए स्थान का चुनाव पौधशाला की तैयारी भूमि एवं बीज उपचार क्यारी बनाना बीज की छिटकवा एवं कतार में बोनी बीजों को ढकना क्यारी को ढकना सिंचाई खरपतवार तथा कीट एवं विषाणु रोग तथा पद गलन रोग की जानकारी तथा उनके नियंत्रण के विषय में बतलाया गया। विभिन्न जैविक खाद एवं जैविक कीटनाशकों के अंतर्गत गोमूत्र नीम पत्ती तथा पांच पत्ती काढ़ा को बनाने तथा फसलों में उपयोग की जानकारी दी गई देसी गाय के 1 ग्राम गोबर में 300 से 500 करोड़ सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं एवं गोमूत्र में 33 प्रकार के तत्व पाए जाते हैं गोमूत्र का उपयोग बीज उपचार जैविक कीटनाशक शीघ्र खाद एवं पौध पोषण में उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान अनुपम पांडे, कृषक राजाराम राजपाल एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें