18 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंचो ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद  :राष्ट्रीय सरपंच संघ के आव्हान पर बहोरीबंद सरपंच फोरम संघ ने शुक्रवार को 18 सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया!
सरपंच फोरम संघ के बैनर तले 79 ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने हुंकार भरी!बस स्टेंड से सरपंच मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचें!जहाँ 18 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा!सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम भी दिया गया कि यदि सरकार मांगे पूर्ण नहीं करती है तो फिर राष्ट्रीय सरपंच संघ के बैनर तले जिला स्तर पर रेल रोको व जेल भरो आंदोलन होगा!सरपंच फोरम संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल ने बताया कि सरपंचो की जो मांगे है उसमें सरपंचो का मानदेय प्रतिमाह 20 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जावे,सरकारी कर्मचारियों की तरह सरपंचो, उपसरपंचो का 20 लाख रूपये का जीवन बीमा की व्यवस्था की जाये एवं न्यूनतम पेंशन 2 हजार प्रतिमाह की जाये!रोजगार सहायक व सचिव एवं पंचायत क्षेत्र मे कार्यरत ग्राम कोटवार, आशा, सहायिका, आंगनबाड़ी, शिक्षक, पटवारी की सी आर लिखने का अधिकार सरपंचो को होना चाहिए!साथ ही उनका वेतन ओर अवकाश के अधिकार भी पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत को दिए जाये जिससे कार्य सुचारु रूप से कर सके!रोजगार सहायको की स्थानांतरण नीति जल्द लागू की जाये!सीएम हेल्पलाइन मे झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये!टाइड एवं अनटाइड व्यवस्था को बंद किया जाये, जेम पोर्टल को हटाया जाये!ग्राम विकास निधि गठित कर सरपंच निधि बनाई जाये जिससे जरूरत पड़ने पर अचानक कोई भी कार्य किये जा सके!जल जीवन मिशन अभियान का कार्य ठेकेदारी से न कराकर ग्राम पंचायतों को दिए जाये!
इसके साथ ही अन्य मांगे है!इस दौरान उपाध्याय रितु विकास पांडेय, अमित साहू, अमान सिंह,सुनील यादव,डॉ किशन पटेल,संतोष लोधी, अजय राठौर,रामकृपाल हल्दकार ,बसोरीलाल यादव,राजेंद्र साहू, सुखचैन चौधरी,मंगीलाल चौधरी,रामपाल यादव,वीरू नायक, आकाश नायक, घंसु नायक सहित अन्य सरपंचो की उपस्थिति रही!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें