सिहोरा में मोबाईल और मोटरसाइकिल छीनकर लुटेरे फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा के मझौली वायपास में ब्रिज के समीप एक युवक से फ़िल्मी स्टाईल में मोबाईल और मोटरसाइकिल छीनकर लुटेरे फरार हो गए।

यह है पूरा मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में आज दिनंाक 9-6-25 की सुबह भरत कुमार कोष्टा उम्र 28 वषर् निवासी वाडर् नम्बर 3 मझौली ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह रेल्वे विभाग में टेªकमेन के पद पर गोसलपुर में पदस्थ है प्रतिदिन घर से आना जाना करता है 2 दिन से शाम 4 से रात 12 बजे तक डियूटी है दिनंाक 8-6-25 को अपनी डियूटी के बाद अपने घर जा रहा था रात लगभग 11-40 बजे जैसे ही मझौली ब्रिज के पास एन एच 30 रोड़ पर पहॅुचा तभी तीन अज्ञात लड़के पीछे से आये और उसकी चलती होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडपी 6190 की चाबी बंद कर दिये और उसकी मोटर सायकल के आगे अपनी मोटर सायकल अड़ा दिये एवं तीनों लड़के मोटर सायकल से उतरे एक लड़के ने उसकी मोटर सायकिल से चाबी निकाल लिया और उतरने के लिये बोला वह मोटर सायकल से नहीं उतरा तो तीनों उसके साथ मारपीट कर उसका रियलमी कम्पनी का 5 जी मोबाइल एवं होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6190 छु़ड़ा कर जबलपुर तरफ भाग गये। तीनो की उम्र लगभग 20-25 वषर् होगी।वहीँ पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की  विवेचना सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें