सिहोरा और गोसलपुर में सड़क हादसा,4 घायल
जबलपुर :सिहोरा और गोसलपुर दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में चार लोगों को गम्भीर चोटें आईं ।वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल
पहला मामला सिहोरा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में दिनंाक 7-2-25 को कुमकुम द्विवेदी उम्र 52 वषर् निवासी ग्राम मुरेठ सिहेारा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ग्राम मुरेठ मंे श्री सीताराम मंदिर में पुजारी है आज दिनंाक 7-2-25 को सुबह रात लगभग 8 बजे ग्राम मुरेठ के नीरज बमर्न की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 1224 लेकर भांजे करन बमर्न के साथ ग्राम मुरेठ से सिहोरा तरफ आ रहा था मोटर सायकल करन बमर्न चला रहा था तभी सिहोरा से मुरेठ की ओर आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 19 जेड एच 1285 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये हमारी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे हम लोग गिर गये उसके पैर मे तथा करन बमर्न केा माथा, गाल ओठ हाथ पैर, सीना में चोटें आयी हमारी मोटर सायकल भी छतिग्रस्त हो गयी है। रिपोटर् पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।