मानवाधिकार एसोसिएशन की जबलपुर में की हुई समीक्षा बैठक
जबलपुर :डॉ. अजय चौधरी भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय कल्याण सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष द्वारा हाल ही में जबलपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करना, मानवाधिकार से जुड़े मामलों पर चर्चा करना, और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय को मजबूत बनाना था।बैठक में विभिन्न जिला अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। डॉ. अजय चौधरी ने मानवाधिकार संरक्षण के लिए नई रणनीतियों पर जोर दिया और बताया कि संगठन किस प्रकार से समाज में न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रहा है।इस दौरान उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जमीनी स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं और समाज के वंचित वर्गों की सहायता करें। इसके अलावा, उन्होंने संगठन को और सशक्त बनाने के लिए सुझाव भी लिए।
डॉ. अजय चौधरी की अध्यक्षता में जबलपुर में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश औद्योगिक संरक्षण प्रमुख बलराम तिवारी और जतिन यादव ने विशेष उद्बोधन दिया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में मानवाधिकारों के संरक्षण और जागरूकता पर जोर दिया।इस कार्यक्रम में संगठन के उद्देश्यों और उपलब्धियों को साझा किया गया, साथ ही क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को सदस्यता कार्ड वितरण भी किया गया। यह कदम संगठन के सदस्यों को औपचारिक मान्यता प्रदान करने और उनकी जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने के उद्देश्य से उठाया गया।बलराम तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और नीतियों का पालन सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, जतिन यादव ने संगठन के विस्तार और समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को संगठन की आगामी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।हरिशंकर दुबे राजेश मिश्रा डॉ जी वी अंसारी इरशाद बेग मिर्ज़ा अखिल शर्मा तोसीफ खान तोसीफ अहमद इस कार्यक्रम में उपस्थित थे
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।